Posts

सुशांत राजपूत का "छिछोरे" में साथी रुद्रशिष मजूमदार भी उनकी तरह ही भरतीय सेना में मेजर के पद त्यागकर अभिनय में बॉलीवुड आये थे

Image
www.gorkhainternational.com exclusive Breaking news सुशांत राजपूत के साथ "छिछोरे" में अभिनय कर रहे रुद्रशिष मजूमदार भी सुशांत राजपूत की तरह ही एक दूसरे सफल जीवन को छोड़कर आये थे । जिस तरह शुशांत राजपूत बचपन से होनहार होकर इंजीनियरिंग को त्यागकर आये उसी तरह होनहार रुद्रशिष मजूमदार भी एक अत्यंत प्रतिभावान व्यक्ति है जो सम्मानित भारतीय सेना में RIMC , NDA से IMA में आर्मी ऑर्डिनेंस कॉर्प्स में 2011 में कमीशंड होकर मेजर के पद में पहुच गए थे और उसे त्याग कर वह भी बाहर से आ कर शुशांत राजपूत की तरह ही अपने अभिनय के बल पर बॉलीवुड में अपना सिक्का जमाना चाहता है । आइए उनके बारे में जाने उनके इंस्टाग्राम अकाउंट के द्वारा जो कि एक्ससीलुसिव आपके लिए गोर्खा इंटरनेशनल लाया है ।    https://www.instagram.com/rudrashishmajumder/   आईये रुद्रशिष को करोड़ों की संख्याओं में फॉलो करें और उनके उज्ज्वल भविष्य की सुभकामना करे। सुशांत राजपूत की याद में   संजय मल्ल अध्यक्ष व संपादक गोर्खा इंटरनेशनल www.gorkhainternational.com 9897674126

Save Gorkha Military Inter college Dehradun गोर्खा मिलिट्री इंटर कॉलेज देहरादून को बचाये ।

Image

8 June से lockdown1 में क्या खुलेगे

Image

उत्तराखंड कोविड19 कोरोना 244 के पार । लिखते लिखते 245 इसमें महाराष्ट्र से आये 55 नैनीताल में ।

Image

उत्तराखण्ड शासन ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल

उत्तराखण्ड शासन ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल उत्तराखंड देहारादून   May 21, 2020 देहरादून। उत्तराखंड शासन ने गुरुवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। 16 आईएएस अधिकारियों व आधा दर्जन पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। रुद्रप्रयाग के डीएम मंगेश घिल्ड़ियाल को टिहरी गढ़वाल का डीएम बनाया गया है, जबकि पिथौरागढ़ की सीडीओ वंदना को रूद्रप्रयाग का डीएम बनाया गया है। आईएएस अरविंद सिंह ह्यांकी को कुमांऊ मंडल का आयुक्त बनाया गया है।  शैलेश बगौली से हटा कर परिवहन आयुक्त पद  प्रीतक्षा में चल रहे दीपेंद्र चैधरी को दे दिया गया। दीपेंद्र को राज्य संपत्ति अधिकारी भी बनाया गया है।  आईएएस नितेश कुमार झा को सचिव, चिकित्सा शिक्षा एवं चकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के पद हटाकर इसकी जिम्मेदारी अब आईएएस अमित नेगी को दे दी गई है।  कोरोना आपातकाल के बावजूद स्वास्थ्य सचिव नितेश झा को बदल दिया गया। उनकी जगह अमित सिंह नेगी लाए गए, जो वित्त और आपदा सचिव भी थे। नेगी से आपदा हटा के शैलेश बगौली को दे दिया गया। झा को सिंचाई और लघु सिंचाई, पेयजल विभाग दिया गया है।  अपर मुख्य सचिव ओम...

1 जून से चलेगी 200 ट्रैन । 21 मई से टिकट बुकिंग शुरू ।देखिये ट्रैन की लिस्ट ।

Image

सबसे अधिक ऊंचाई पर तीसरा केदार ...जय बाबा तुंगनाथ जी का कपाट 20 मई 2020 को सुबह विधिवत पूजा अर्चना द्वारा खुले । कोरोना यात्रा प्रतिबंधित काल मे फ़ोटो दर्शन कर पुण्य लाभ प्राप्त करें । जय पंच केदार ।

Image