Posts

बॉलीवुड सुपरस्टार कंगना रनौत की टीम # तेजस माननीय रक्षामंत्री श्री राजनाथ सिंह जी से मिली

Image
आज बॉलीवुड सुपरस्टार कंगना रनौत की टीम  # तेजस माननीय रक्षामंत्री श्री राजनाथ सिंह जी से  मिली और उनसे भारतिय वायुसेना की फ़िल्म तेजस के बारेमे जानकारी देते हुए आशीर्वाद और जरूरी परमिशन प्राप्त किया । Today bollywood superstar Kangna Ranaut team #Tejas met honourable defence minister Shri Rajnath Singh ji for his blessings, we shared the script of their film Tejas with Indian Air Force as well and seeked few permissions, Jai Hind 🙏

कल अपने नाम को निर्वाचन की लिस्ट में जोड़े/ देखे । जिला निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दिनांक 12-13 दिसंबर (शनिवार रविवार) को विशेष अभियान

Image
जिला निर्वाचन अधिकारी, देहरादून। विधानसभा निर्वाचक नामावली का 1 जनवरी 2021 की अहृता तिथि के आधार पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2020 विशेष अभियान की तिथियां के संबंध में।          जिला निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दिनांक 12-13 दिसंबर (शनिवार रविवार) को विशेष अभियान के अंतर्गत दावे आपत्तियां प्राप्त करने के लिए सभी BLOs अपने अपने बूथ पर उपस्थित रहेंगे          अतः आप सभी से अनुरोध है कि कृपया इस अवसर का लाभ उठाकर अपने क्षेत्र के सभी भारतीय नागरिकों जिनको 1 जनवरी 2021 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली हो के नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाने का कष्ट करें। *आवश्यक दस्तावेज* आधार कार्ड राशन कार्ड जन्म प्रमाण पत्र/दसवीं का मार्कशीट/स्थानान्तरण प्रमाणक(TC) 2 फोटो          सभी वार्ड मेंबर अपने अपने वार्ड में यह सूचना घर-घर तक पहुंचाएं।          धन्यवाद। यह जानकारी देते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी, श्रीमती सौजन्या ने बताया कि भारतीय लोकतंत्र विश्व का सबसे बड़े लोकतंत्र है एवं इसका हिस्सा बनने के लिये हमा...

“विद्वत सभा”, A day long PRINCIPALS’ CONCLAVE on 19th December, 2020 at Dehradun.

Image
 To mark their tribute to the unconditional love and care given to the Students by our Parents, Teachers, & Principals during the pandemic situation to upkeep the academic pursuit of the students, EDUCATION INDIA is planning to hold “विद्वत सभा”, A day long PRINCIPALS’ CONCLAVE on 19th December, 2020 at Dehradun.   Mr. Manish Sisodia will Grace us with his Presence as Chief Guest and share his views also on making our efforts progressive towards ensuring quality education to our children in the years to come. Mr. Ranbir Singh  RO, CBSE will be the key note speaker addressing us with his expert inputs on the key elements impacting us as the school leaders. The conference will also discuss about schooling after Covid-19 and major impacts of National Educational Policy 2020. The Principal Olympus High Anuradha Malla will be present as the Moderator🙏 For more details please visit the following link: https://educationindia.co/principals-conclave-2020/dehradun https:/...

प्रख्यात साहित्यकार, पत्रकार मंगलेश डबराल का निधन

Image
प्रख्यात साहित्यकार, पत्रकार मंगलेश डबराल का निधन दिल्ली। साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता, हिंदी के प्रख्यात लेखक, कवि और पत्रकार मंगलेश डबराल का निधन हो गया है। उनके निधन से हिंदी साहित्य जगत की बहुत बड़ी क्षति हुई है। श्री डबराल को कोरोना संक्रमण हो गया था, उनका इलाज पहले गाजियाबाद के एक निजी अस्पताल में चल रहा था, बाद में उन्हें एम्स दिल्ली शिफ्ट किया गया था। लेकिन अब उनकी मौत की खबर आई है। हिंदी साहित्य जगत और उत्तराखंड के लिए यह एक बहुत बड़ी क्षति है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता, हिंदी भाषा के प्रख्यात लेखक, कवि और पत्रकार श्री मंगलेश डबराल के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने श्री मंगलेश डबराल के निधन को हिन्दी साहित्य को एक बङी क्षति बताते हुये दिवंगत आत्मा की शांति व शोक संतप्त परिवार जनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने भी पोस्ट किया कि  " साहित्य अकादमी से पुरस्कृत, पहाड़ पर लालटेन, घर का रास्ता, लेखक की रोटी और कवि का अकेलापन जैसी कृतियों के रचयिता, हिंदी के महत्वप...

उत्तराखंड में जल्दी ही 2500 नोकरिया 'समूह ग' अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में ऑनलाइन परीक्षाओं द्वारा । शीघ्र ही 2500 पदों पर विज्ञापन जारी ।

Image
 उत्तराखंड मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा राज्य में ऑनलाइन परीक्षाओं के लिए बनाए गए प्रशिक्षण वीडियो का आज शुभारंभ किया। अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऑनलाइन परीक्षाओं के लिए अभ्यर्थियों के व्यापक प्रशिक्षण की व्यवस्था करें और ध्यान रखें कि उन्हें परीक्षा के पूर्व सभी नियमों की जानकारी हो जाए। पिछले साढ़े तीन सालों में आयोग द्वारा आयोजित परीक्षाओं में 5700 पदों पर चयन प्रक्रिया पूरी की गई है। पिछले चयन वर्ष में लगभग 5000 नए पदों पर चयन के लिए भर्ती विज्ञापन जारी किए गए हैं और शीघ्र ही 2500 पदों पर विज्ञापन जारी किए जाने हैं। परीक्षा में शुचिता एवं पारदर्शिता लाने की दृष्टि से ऑनलाइन परीक्षाएं बेहतर विकल्प हैं। मुख्यमंत्री ने किया ऑनलाइन परीक्षा के लिए प्रशिक्षण वीडियो का शुभारम्भ। साढ़े तीन सालों में आयोग ने 5700 पदों पर चयन प्रक्रिया पूरी की। 5000 नये पदों पर पिछले चयन वर्ष में भर्ती विज्ञापन जारी किये गये। 2500 पदों पर जल्द जारी होंगे भर्ती विज्ञापन। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सचिवालय में उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्व...

उत्तराखंड में उच्च शिक्षण संस्थान 15 दिसंबर से खोले जाएंगे । त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक मेंकई प्रस्ताव पर चर्चा होने बाद महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए ।

Image
 देहरादून,   उत्तराखंड सरकार के मंत्रिमंडल की बैठक में आज सचिवालय में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक की गई जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए कैबिनेट के समक्ष कुल 29 मामलों पर हुई चर्चा, 27 मामलों पर  मुहर लगाई गई। राज्य के उच्च शिक्षण संस्थानों को खोलने पर निर्णय ले लिया है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस प्रस्ताव पर चर्चा होने बाद उच्च शिक्षण संस्थान को 15 दिसंबर से खोले जाएंगे। जिसमे सभी निजी और प्रोफेशनल कोर्स से जुड़े कॉलेज खोलने को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी । कोविड-19 को लेकर हुई चर्चा, वेक्सीन के रखरखाव को लेकर भी हुआ मंथन, उत्तराखंड में 20% लोगों को पहले चरण में वेक्सिनेशन को लगया जाएगा । फ्रंट लाइन में काम कर रहे कर्मचारियों,55 साल से ऊपर के बीमार लोगो को पहले चरण में लगाया जाएगा टीका ।  कैबिनेट ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अनुसुया प्रसाद मैखूरी को श्रद्धांजलि दी | उत्तराखंड पेयजल निगम की नियमावली देहरादून मेडिकल कालेज में 44 सुपर स्पेशलिटी पदों को स्वीकृति रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज में 927 पदों ...

उत्तराखंड में एक दजॅन IPS अफसरों के विभाग बदले

Image
  देहरादून। उत्तराखंड में पुलिस महकमे में एक दजॅन अधिकारियों के विभाग बदले गए हैं। पी वी के प्रसाद को अपर पुलिस महानिदेशक को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। अब अमित सिन्हा पुलिस महानिदेशक दूरसंचार अतिरिक्त प्रभार देखेंगे। संजय गुंज्याल से महानिरीक्षक पीएसी एसडीआरएफ का प्रभार हटा दिया गया है। एपी अंशुमन पुलिस महा निरीक्षक साइबर अपराध और एसटीएफ होंगे। उन्हें पुलिस महा निरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था का अतिरिक्त प्रभार मिला है। पूरन सिंह रावत पुलिस महा निरीक्षक प्रशिक्षण बनाए गए हैं। रिद्धिम अग्रवाल को पुलिस उपमहानिरीक्षक दूरसंचार बनाया गया है। नीरू गर्ग को पुलिस उपमहानिरीक्षक सतर्कता का मिला प्रभार दिया गया है। मुख्तार मोहसिन पुलिस उपमहानिरीक्षक फायर सर्विस बनाए गए हैं ।नीलेश आनंद भरणे अब पुलिस उपमहानिरीक्षक कार्मिक होंगे। नारायण सिंह नपच्याल पुलिस उपमहानिरीक्षक सी आई डी होंगे। राजीव स्वरूप पुलिस उपमहानिरीक्षक ट्रेनिंग कम निदेशक पीटीसी नरेंद्र नगर बनाए गए हैं । अजय सिंह पुलिस अधीक्षक एसटीएफ बनाए गए है।