दिल्ली और देहरादून का सफर सिर्फ ढाई घंटे इकोनामिक कॉरिडोर के निर्माण होने के बाद Design of New Proposed Express way from Delhi to Dehradun reducing journey time from 6 hr to 2-30 hr.
Design of New Proposed Express way from Delhi to Dehradun reducing journey time from 6 hr to 2-30 hr. देश की राजधानी दिल्ली से लेकर उत्तराखंड की राजधानी देहरादून तक दिल्ली-देहरादून इकोनोमिक कॉरिडोर ग्रीन एक्सप्रेस-वे के निर्माण पर करीब 15 हजार करोड़ की लागत आएगी। खास बात यह है कि इकोनामिक कॉरिडोर के निर्माण होने के बाद दिल्ली और देहरादून का सफर सिर्फ ढाई घंटे में पूरा होगा। मार्च 2021 में 6 लाइन ग्रीन एक्सप्रेस वे के लिए काम शुरू हो जाएगा। दावा है कि वर्ष 2023 तक दिल्ली-देहरादून इकोनोमिक कॉरिडोर का काम पूरा कर लिया जाएगा।