Posts

दिल्ली और देहरादून का सफर सिर्फ ढाई घंटे इकोनामिक कॉरिडोर के निर्माण होने के बाद Design of New Proposed Express way from Delhi to Dehradun reducing journey time from 6 hr to 2-30 hr.

Image
 Design of New Proposed Express way from Delhi to Dehradun reducing journey time from 6 hr to 2-30 hr.   देश की राजधानी दिल्ली से लेकर उत्तराखंड की राजधानी देहरादून तक दिल्ली-देहरादून इकोनोमिक कॉरिडोर ग्रीन एक्सप्रेस-वे के निर्माण पर करीब 15 हजार करोड़ की लागत आएगी। खास बात यह है कि इकोनामिक कॉरिडोर के निर्माण होने के बाद दिल्ली और देहरादून का सफर सिर्फ ढाई घंटे में पूरा होगा। मार्च 2021 में 6 लाइन ग्रीन एक्सप्रेस वे के लिए काम शुरू हो जाएगा। दावा है कि वर्ष 2023 तक दिल्ली-देहरादून इकोनोमिक कॉरिडोर का काम पूरा कर लिया जाएगा।  

केंद्र सरकार ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती (23 जनवरी) पराक्रम दिवस के रूप में मनायेगे । 23 जनवरी को सैन्यधाम का शिलान्यास मुख्यमंत्री द्वारा। विद्यायक मसुरी गणेश जोशी ने किया सेना अधिकारियों संग कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण ।

Image
   केंद्र सरकार ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती (23 जनवरी) पराक्रम दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है।🙏जय हिन्द !🙏 फ़ोटो : सैन्यधाम के शिलान्यास को लेकर अधिकारियों संग मौक़े का निरीक्षण करते मसूरी विधायक गणेश जोशी। देहरादून 19 जनवरी : मंगलवार को मसूरी विधायक गणेश जोशी ने 23 जनवरी को सैन्यधाम के शिलान्यास की तैयारियों को लेकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उनके साथ सैनिक कल्याण विभाग के निदेशक ब्रिगेडियर देवीचंद , उपनल के डायरेक्टर ब्रिगेडियर पीपीएस पाहवा सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।       विधायक जोशी ने बताया कि भारत सरकार ने 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर इस दिवस को पराक्रम दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है, इसी क्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को साकार करते हुए उत्तराखंड में सैन्यधाम के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया जाएगा। उन्होंने इस पल को राज्य के प्रति व्यक्ति के लिए गौरवान्वित होने वाला बताया।        इस अवसर ...

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष बने

Image
 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष बनने पर हृदयपूर्वक बधाई देता हूँ। सोमनाथ तीर्थ क्षेत्र के विकास के प्रति मोदी जी का समर्पण अद्भुत रहा है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि मोदी जी की अध्यक्षता में ट्रस्ट, सोमनाथ मंदिर की गरिमा व भव्यता को और बढ़ाएगा। अमित शाह साभार: फेसबुक PM Narendra Modi was on Monday appointed the new chairman of the trust which manages the world famous Somnath Temple at Prabhas Patan town in Gujarat's Gir-Somnath district. Modi, who is one of the trustees of the Somnath Temple trust, was appointed the new chairman during a virtual meeting of trustees held today. Other trustees include BJP leader LK Advani, Union Home Minister Amit Shah, Gujarat-based scholar JD Parmar and businessman Harshvardhan Neotia. #NarendraModi #SomnathTemple #SomnathTempleTrust #Gujarat #ITCard

1 फरवरी से कक्षा छह से आठवीं तक की कक्षाएं खोली जा सकती हैं जबकि कक्षा 9वी और 11वीं इससे पहले ही रेगुलर रूप से खोल दी जाएगी। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे

Image
  उत्तराखंड में शिक्षा विभाग ने स्कूलों को खोले जाने का अहम फैसला ले लिया है इस संबंध में आज शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने सचिवालय में अधिकारियों के साथ बैठक की इसके बाद निर्णय लिया गया कि कक्षा 9 और 11 को भी जल्द ही खोला जाएगा । साथ ही कक्षा 6 से 8 तक की कक्षाओं के लिए भी स्कूल खोले जाने का प्रस्ताव भेजा गया है। साफ है कि प्रदेश में शिक्षा विभाग अब स्कूलों को खोलने की दिशा में कदम उठाने जा रहा है और इसके लिए शिक्षा विभाग आपसी मंथन के बाद उस पर निर्णय भी ले चुका है माना जा रहा है कि 1 फरवरी से कक्षा छह से आठवीं तक की कक्षाएं खोली जा सकती हैं जबकि कक्षा 9वी और 11वीं इससे पहले ही रेगुलर रूप से खोल दी जाएगी।   One book,one pen, one child, and one teacher can change the world.

अमेरिका से $15000 अवार्ड के फाइनल में भारत से मुकेश थापा की पेंटिंग का चयन.

Image
 अमेरिका से $15000 अवार्ड के फाइनल में भारत से मुकेश थापा की पेंटिंग का चयन. -  धर्मशाला के युवा कलाकार मुकेश थापा की दो पेंटिंग का चयन एक बार फिर अन्तराष्ट्रिया प्रतियोगिता  में भारत की तरफ से हुआ है।  ये प्रतियोगिता प्लेन एयर सैलून  (यु एस ए ) की तरफ से आयोजित की गयी थी। ये अवार्ड पिछले साल दिसंबर में अप्लाई  किया  गया था।इस प्रतियोगिता में दुनिया भर से पेंटिंग की एंट्री  आयी हुयी थी।  मुकेश थापा की   एक पेंटिंग को अन्तराष्ट्रिया प्रतियोगिता में  दूसरा स्थान  मिला  है,जिसमे मुकेश थापा को 300 डॉलर लगभग( 22000)  हज़ार रूपये नकद और दूसरी पेंटिंग को बेस्ट वाटर केटेगरी  में अवार्ड मिला है। इसमें एक पेंटिंग का टाइटल ओल्ड साइल  हाउस और दूसरी पेंटिंग का टाइटल रेन बबल्स था. ये दोनों पेंटिंग $15000  ग्रैंड प्राइज  के फाइनल में पहुँच गयी  है। ये अवार्ड मई 2021 में डेनेवर कोलोराडो (अमेरिका) में दिए जाएंगे।मुकेश थापा का ये 2020,21  का पहला अंतरास्ट्रीय अवार्ड है, जो उन्होने भारत की तरफ से जीता ह...

श्री राम मंदिर निर्माण के लिए 21 लाख का चैक मसूरी विधायक गणेश जोशी ने सौपा ।

Image
 *राममंदिर निर्माण के लिए 21 लाख के चैक सौंपते मसूरी विधायक गणेश जोशी।* देहरादून 16 जनवरी : शनिवार को मसूरी विधायक गणेश जोशी ने अपने न्यू कैंट रोड़ कार्यालय में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक यु़द्धवीर को रामंदिर निर्माण हेतु श्रीराम तीर्थ क्षेत्र न्यास की ओर से चलाये जा रहे अशंदान अभियान में 21 लाख की राशि के चैक सौंपे।         विधायक जोशी ने बताया कि यह राशि रामभक्तों द्वारा अपनी स्वेच्छा से दी गयी है। उन्होंने सभी लोगों से आग्रह किया है सभी लोग अपनी क्षमता के अनुसार राममंदिर निर्माण के लिए सहयोग जरुर करें। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा राम मंदिर निर्माण के लिए स्वयं से एक लाख की धनराशि दी गयी है।  इस अवसर पर प्रांत प्रचार प्रमुख सुरेन्द्र मित्तल, राजेश सेठी आदि उपस्थित रहे।

उत्तराखंड देहरादून में वार्डबॉय शैलेंद्र द्विवेदी को पहला कोविद वेक्ससीन टीका ।

Image
  देश भर की तरह है उत्तराखंड में भी कोरोना के टीके का शुभारंभ हो चुका है और हेल्थ केयर वर्कर्स को वैक्सीनेशन दिया जा रहा है। देहरादून में सबसे पहला टीका शैलेंद्र द्विवेदी को लगा है शैलेंद्र द्विवेदी दून मेडिकल कॉलेज में तैनात हैं और उन्होंने टीका लगने के बाद खुद को पूरी तरह से स्वस्थ बताया है। दरअसल प्रदेशभर के 33 सेंटर पर कोरोना की वैक्सीन के टीके लगाए जा रहे हैं और प्रत्येक सेंटर पर 100 लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आज विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ किया गया है। राज्य को पहले चरण में एक लाख 13 हजार वैक्सीन उपलब्ध हुई है। 50 हजार स्वास्थ कर्मियों के टीकाकरण से इसकी शुरूआत की जा रही है। इसके बाद फ्रंट लाईन वर्कर, 50 वर्ष से अधिक आयु के लोगों एवं को- माॅर्बिड का वैक्सीनेशन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों ने विषम परिस्थितियों में कार्य करते हुए कोरोना महामारी को काफी हद तक नियंत्रित किया। अपनी जान की परवाह किये बगैर उन्होंने जन सेवा की।  दून मेडिकल...