मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आठ पीसीएस अधिकारियों को कुंभ मेले में भेजा
![Image](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEh5tgwBgpYcKL0IQBa71__PHpOW-4PNDWQaCAVvKiujtUrJfo2dGrilQPnMgbeNFMpuluYycFiahBpxG2Vp13AhFnQOzcUOPe92XY5Sj1F3A4gsN6ubGdGBD77be2wBURS33Ii5800OvX6n/s320/IMG_20210315_221427.jpg)
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कुंभ मेले के दृष्टिगत राज्य के जिलों में तैनात आठ पीसीएस अधिकारियों को कुंभ मेले में भेज दिया है। टिहरी के डिप्टी कलेक्टर रविंद्र कुमार जुवांठा, पौड़ी के मनीष कुमार सिंह, उत्तरकाशी के आकाश जोशी, यूएस नगर के नरेश चंद्र दुर्गापाल, नैनीताल के प्रत्यूष सिंह, बागेश्वर के प्रमोद कुमार के साथ ही देहरादून से देवानंद व अवधेष कुमार सिंह को कुंभ मेला भेजा गया है।