Posts

उत्तराखंड में बढ़ते कोविड संक्रमण को देखते हुए सरकार ने सख्त आदेश जारी करके सभी दुकाने दोपहर 2 बजे बन्द , रात्री कर्फ्यू 7 बजे से 5 सुबह तक, संडे कर्फ्यू ।

Image
  देहरादून । उत्तराखंड में बढ़ते कोविड संक्रमण को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने सख्त आदेश जारी करके सभी दुकाने दोपहर 2 बजे बन्द ,रात्री कर्फ्यू 7 बजे से 5 बजे सुबह तक, संडे कर्फ्यू । ये है विधिवत  आदेश  1. धार्मिक, राजनीतिक एवं सामाजिक आयोजनों तथा विवाह इत्यादि में अनुमत व्यक्तियों की संख्या 100 से अधिक नहीं होगी । (महाकुम्भ मेला, 2020-21 हरिद्वार मेला क्षेत्र हेतु गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी किए गये SOPs दिनांक 22 जनवरी, 2021 एवं राज्य सरकार द्वारा जारी किए गये दिशा-निर्देश पत्रांक 1115 / USDMA / 792 (2020 ) दिनांक 26 फरवरी, 2021 कुम्भ मेला क्षेत्र में यथावत रहेंगे) 2. सार्वजनिक वाहन (बस, विक्रम, ऑटो रिक्शा इत्यादि ) 50 प्रतिशत यात्री क्षमता के साथ ही संचालित होंगे। 3. सनेमा हॉल, रेस्टोरेन्ट तथा बार    50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही संचालित होंगे। 4. समस्त जिम, स्वीमिंग पूल, स्पॉ पूर्णतः बन्द रहेंगे। 5. राज्य सरकार के अग्रिम आदेशों तक राज्य के समस्त सरकारी शिक्षण संस्थान प्राथमिक, जूनियर हाई स्कूल, इण्टरमीडिएट, बोर्डिंग, डिग्री कॉलेज, पॉलीटेकनिक, ...

देहरादून में 500 बैड के कोविड अस्पताल के लिए डॉक्टर, नर्स और अन्य आवश्यक सहायता देगी सेना : सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने चीफ ऑफ आर्मी स्टॉफ से कोविड अस्पताल के लिए मांगे सेना के डॉक्टर।

Image
*देहरादून में 500 बैड के कोविड अस्पताल के लिए डॉक्टर, नर्स और अन्य आवश्यक सहायता देगी सेना : सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी।* *सैनिक कल्याण मंत्री ने चीफ ऑफ आर्मी स्टॉफ से कोविड अस्पताल के लिए मांगे सेना के डॉक्टर।* देहरादून, 20 अप्रैल 2021, राज्य के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी द्वारा लगातार बढ़ते कोविड - 19 संक्रमण से बचाव हेतु नागरिकों को आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवान के लिए चीफ ऑफ आर्मी स्टॉफ, विपिन रावत से मुलाकात कर सेना के डॉक्टरों, स्टॉफ नर्स, अन्य सहायक स्टॉफ, आवश्यक दवाओं व अन्य सामाग्री की मांग की है।         कैबिनेट मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के नेतृत्व में वर्तमान समय में बढ़ रहे कोविड-19 संक्रमण से बचाव एवं राज्य के नागरिकों को कोविड उपचार उपलब्ध कराए जाने हेतु देहरादून क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर कुल 1000 बैड क्षमता के अतिरिक्त अस्पतालों की स्थपना हेतु विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। इस हेतु आधारभूत ढ़ाचा तो राज्य द्वारा अपने संसाधनों से खड़ा कर लिया जाएगा। परंतु चिकित्सक, नर्सिंग व अन्य चिकित्सकीय मानव संसाधन रातों-रात नहीं...

नौसेना वैसल, टैंक, तोप और लड़ाकू विमान बढ़ाएंगे सैन्यधाम की शान : सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी

Image
*नौसेना वैसल, टैंक, तोप और लड़ाकू विमान बढ़ाएंगे सैन्यधाम की शान : सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी* देहरादून, 20 अप्रैल 2021, सैनिक कल्याण, औद्योगिक विकास, एम0एस0एम0ई0 तथा खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गणेश जोशी द्वारा राज्य के बहुचर्चित सैन्यधाम निमार्ण की तैयारियों को अमली जामा पहनाने की पहल शुरू कर दी है। इस क्रम में राज्य के शहीदों के आंगन की पवित्र धूलि लाने के लिए रूट मैप तैयार करने के काम सैनिक कल्याण निदेशालय  को पहले ही निर्देशित किया जा चुका है। अब इसकी भव्यता में चार चांद लगाने के लिए हैवी आर्मड वैपन की व्यवस्था करने हेतु सैनिक कल्याण मंत्री ने चीफ ऑफ आर्मी स्टॉफ विपिन रावत से मुलाकात कर मांग की है।          जैसा कि आप विदित हैं कि देहरादून में उत्तराखण्ड राज्य का एक भव्य शहीद स्मारक का निर्माण ‘‘सैन्य धाम’’ के रूप में किया जा रहा है। जिसके लिए भूमि पूजन दिनांक 23 जनवरी 2021 को किया जा चुका है।  कैबिनेट मंत्री ने बताया कि ‘‘सैन्य धाम को ना केवल ‘शहीद स्मारक‘ की तरह बल्कि एक आकर्षक पर्यटक स्थल  के रूप में भी विकसित करने की योजना है। ताकि ...

मुख्यमंत्री तीरथसिंह रावत व मंत्री गणेश जोशी ने पार्षद श्री भूपेन्द्र कठैत नगर निगम देहरादून वार्ड 08 सालावाला का जन्मदिवस मनाया

Image
नगर निगम देहरादून के वार्ड 08 सालावाला के सम्मानित पार्षद श्री भूपेन्द्र कठैत जी का मा0 मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत व उद्योग कैबिनेट मंत्री मा0 गणेश जोशी जी संग जन्मदिवस की बधाई दी। माता रानी से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं उज्जवल भविष्य की कामना करता हॅू। संजय मल्ल अध्यक्ष व संपादक  गोर्खा International

दुखद निधन । सुप्रीमकोर्ट के प्रख्यात एडवोकेट राजेश शर्मा को आज कोरोना ने हमारे से छीन लिया ।

Image
 दुखद निधन । सुप्रीमकोर्ट के प्रख्यात एडवोकेट राजेश शर्मा आज हमारे बीच नही रहे । कोरोना ने उनको हमारे से छीन लिया है । भगवान उनकी पुण्य आत्मा को शान्ति प्रदान करे और परिवार व मित्रों को दुःख की इस खबर को सहने का साहस दे ।

नेपाल पूर्व राजा ज्ञानेन्द्र शाह हरिद्वार कुंभ मेले से लौटने पर कोरोना संक्रमण

Image
  काठमाडौं : नेपाल पूर्व राजा ज्ञानेन्द्र शाह और पूर्व रानी कोमल शाह को कोरोना संक्रमण हुआ है। भारत के हरिद्वार में हो रहे १२ वर्षे कुम्भ मेला में सहभागी होकर संडे में स्वदेश नेपाल लौटने पर सोमवार काठमांडू में किये गए  परीक्षण में कोरोना देखा गया है । शनिबार दिल्लीमा गरिएको पीसीआर परीक्षण रिपोर्ट नेगेटिभ देखिएपछि उनीहरु हवाईजहाजबाट काठमाडौं उत्रिएका थिए। उनीहरुलाई काठमाडौंको विमानस्थलमा सयौँ राजावादीहरुले स्वागत गरेका थिए। तर काठमाडौँ आएपछि सोमबार गरिएको परीक्षणबाट कोरोना संक्रमण पुष्टि भएको पूर्वराजाको सचिवालय श्रोतले बताएको छ। यसअघि हरिद्वारको कुम्भमेलामा सहभागी सयौँ साधुहरुलाई पनि कोरोना भइसकेको छ।  त्यस्तै कुम्भ मेलामा सहभागी भारतको उत्तर प्रदेशका मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथलाई पनि कोरोना संक्रमण भएको छ। उनलाई कोरोनाको पहिलो डोज भ्याक्सिन हानेको नौ दिनपछि संक्रमण पुष्टि भएको थियो।  आदित्यनाथ र पूर्वराजाबीच हरिद्वारमा भेटवार्ता पनि भएको थियो। 

नायक फ़िल्म की हीरो CM की भूमिका को चरितार्थ करते हुए उत्तराखंड के असली मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत हॉस्पिटल में कोविड के इलाज की सच्चाई जानने खुद निकल पड़े और आज सुबह 8 बजे बल्लूपुर के सिनर्जी हॉस्पिटल पहुँचे और अपने आँखों से ज़ायज़ा लिया ।

Image
देहरादून। नायक फ़िल्म की CM हीरो की भूमिका को चरितार्थ करते हुए उत्तराखंड के असली मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत हॉस्पिटल में कोविड के इलाज की सच्चाई जानने खुद निकल पड़े और आज सुबह 8 बजे बल्लूपुर के सिनर्जी हॉस्पिटल पहुँचे और अपने आँखों से ज़ायज़ा लिया ।  सुबह 8 बजे के करीब सीएम अचानक सिनर्जी अस्पताल की आपातकालीन विभाग में पहुँचे और वहां उन्होंने कोविड मरीजों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने निदेशक डॉ कृष्ण अवतार से चर्चा की और व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। बाद में उन्होंने अपना चेक उप भी अस्पताल में कराया। इस दौरान डॉ सीमा अवतार, सीएम के फिजिशियन डॉ एन एस बिष्ट भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड में सभी शिक्षण संस्थाओं को बंद करने का आदेश दिया है ।  उत्तराखंड लौट रहे प्रवासी को कोविद टेस्ट और रेजिस्ट्रेशन एक बार फिर से शुरू कर दिया गया है । कोविद में घर बैठे ही डॉक्टर से  स्वास्थ्य सम्बंधित परामर्श लेने / इलाज़ के लिये eSanjeevaniOPD Stay Home OPD हेल्पलाइन नंबर 104 भी जारी कर दिया गया है जो  निम्लिखित है -