Posts

प्रदेश के सभी ऐसे बच्चे, जिन्होंने कोविड -19 महामारी से अपने माता - पिता को खोया है, उन सभी की जिम्मेदारी सरकार उठाएगी

Image
प्रिय उत्तराखंड वासियों, आपकी सरकार ने यह तय किया है कि प्रदेश के सभी ऐसे बच्चे, जिन्होंने कोविड -19 महामारी से अपने माता - पिता को खोया है, उन सभी की जिम्मेदारी सरकार उठाएगी। इसके लिए हम 'मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना' लेकर आए है । राज्य के ऐसे बच्चों की आयु 21 वर्ष होने तक उनके भरण-पोषण व शिक्षा की व्यवस्था राज्य सरकार करेगी। उनको प्रतिमाह 3000 रुपए भत्ता दिया जाएगा। इन बच्चों के वयस्क होने तक उनकी पैतृक संपत्ति को बेचने का अधिकार किसी को नहीं होगा। यह जिम्मेदारी संबंधित जिले के जिलाधिकारी की होगी। ऐसे सभी बच्चों को राज्य की सरकारी नौकरियों में 5 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण दिया जायेगा। प्रदेश में ऐसे बच्चों को भी प्रतिमाह 3000 रुपए का भरण-पोषण भत्ता दिया जायेगा जिनके परिवार में कमाने वाला एकमात्र मुखिया की मृत्यु कोविड -19 संक्रमण से हुई हो।

कुणाल शमशेर मल्ल व सारिका प्रधान ने गरीबो को खाद्यान्न बाटे

Image
  देहरादून हाम्रो स्वाभिमान कोविदकेअर कोऑर्डिनेशन  उत्तराखंड  टीम के सदस्यों ने विभिन्न स्थानों में गरीबों और   लॉकडाउन के कारण असहाय  बेरोजगार को खाद्यान्न और सेनिटाइजर और अन्य जरूरत के समान आज भी वितरण किया ।    ओलम्पस हाईस्कूल चेयरमैन  प्रमुख समाज सेवक कुणाल शमशेर मल्ल  ने  आज पूर्व राज्यमंत्री सारिका प्रधान के साथ माजरा में खाद्यान्न और  जरूरत के समान को  गरीबों में वितरण किया ।   हाम्रो स्वाभिमान कोविदकेअर कोऑर्डिनेशन  उत्तराखंड के संजय मल्ल ने बताया कि जब भी समाज मे कोई विपत्ति आती है तो   प्रमुख समाज सेवक कुणाल शमशेर मल्ल और  पूर्व राज्यमंत्री सारिका प्रधान  हमेशा तन मन धन से सेवा को तत्पर रहते है । 

ओलम्पस हाईस्कूल के चेयरमैन कुणाल शमशेर मल्ल ने खाद्यान्न और सेनिटाइजर का गरीबों को वितरण किया ।

Image
ओलम्पस हाईस्कूल के चेयरमैन कुणाल शमशेर मल्ल  ने खाद्यान्न और सेनिटाइजर का गरीबों को वितरण किया ।    आज 21 मई 21 देहरादून गलज्वादी में प्रमुख समाजसेवक कुणाल शमशेर मल्ल ने खाद्यान्न और सेनिटाइजर का समाज में लॉकडाउन के कारण असहाय  बेरोजगार गरीबों को वितरण किया ।  जब भी समाज मे कोई विपत्ति आती है वो हमेशा तन मन धन से सेवा को तत्पर रहते है । गोर्खा इंटरनेशनल और हाम्रो स्वाभिमान कोविदकेअर कोऑर्डिनेशन उत्तराखंड में भी उनका विशेष सहयोग रहता है । कुणाल शमशेर मल्ल ओलम्पस हाईस्कूल के चेयरमैन के साथ एक प्रमुख फ़िल्म निर्माता,निर्देशक,सिंगर और एक्टर भी है । वे एक बहुआयामी प्रतिभाओ के धनी व्यक्ति है ।

काबीना मंत्री गणेश जोशी ने पंतजलि योगपीठ में परम पूज्य आचार्य बालकृष्ण जी से शिष्टाचार भेंट कर पतंजलि की सेवापरक गतिविधियों के लिए पतंजलि योगपीठ के प्रति कृतज्ञ दोहराई

Image
   काबीना मंत्री गणेश जोशी ने पंतजलि योगपीठ में    परम पूज्य आचार्य बालकृष्ण जी से शिष्टाचार भेंट कर पतंजलि की सेवापरक गतिविधियों के लिए पतंजलि योगपीठ के प्रति कृतज्ञ दोहराई देहरादून 20 मई : उत्तराखण्ड सरकार में सैनिक कल्याण, औद्योगिक विकास, एमएसएमई, खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गणेश जोशी ने वीरवार को हरिद्वार के पतंजलि योगपीठ पहुंचकर परम पूज्य आचार्य बालकृष्ण जी से मुलाकात की। जहाँ कोरोना पर पतंजलि के आयुर्वेद अनुसंधान को लेकर उनकी गहन वार्ता हुई। पतंजलि पहुंचने पर कैबिनेट मंत्री का परम पूज्य आचार्य बालकृष्ण जी द्वारा स्वागत किया गया। कोरोना के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए जोशी प्रदेश में फार्मा क्षेत्र की औद्योगिक गतिविधियों का अवलोकन करने हेतु दौरे पर थे।       इस अवसर पर काबीना मंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के इस कालखण्ड में पतंजलि की सेवापरक गतिविधियां निरंतर जारी हैं। चाहे कोरोना को लेकर आयुर्वेद अनुसंधान के रूप में श्वासारी कोरोनिल किट की बात हो या हरिद्वार स्थित बेस हॉस्पिटल के सफल संचालन का विषय या आपदा की घड़ी में असहाय व...

आज 21 मई को राशन की दुकानों, किराने के सामान की दुकाने , जनरल स्टोर सुबह 7:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक खुली रहेंगी ।

Image
देहरादून सरकार द्वारा 17 मई को दिए गए आदेश में संशोधन करते हुए अब राशन की दुकानें किराने के सामान की दुकानें एवं जनरल स्टोर आज दिनांक 21 मई को प्रातः 7:00 बजे से 12:00 बजे तक खोलने का निर्णय लिया गया है। मुख्य सचिव ओमप्रकाश द्वारा जारी आदेश के अनुसार अब शासन ने 21 मई को खुलने वाली राशन की दुकानों किराने के सामान की दुकाने वह जनरल स्टोर को खोलने के समय में किया है संशोधन अब आज सुबह 7:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक खुली रहेंगी दुकाने पहले 10:00 बजे तक ही खुले रहने का था फैसला

आशा द्वारा वितरित केरोना किट मे Pulse Oximeter भी डाला जाये । भूपेंद्र कठैत पार्षद सालावाला

Image
 हम सभी साथियों की आवाज उठाने  और पत्रकार बन्धुवों के सहयोग  से  आज से सभी करोना  किट मे Pulse Oximeter भी डाल दिया  जायेगा । भूपेंद्र कठैत पार्षद सालावाला ,देहरादून ।   आज मुख्य  चिकित्सा अधिकारी  अनूप  डिमरी जी देहरादून  से मुलाकात कर सालावाला पार्षद भूपेंद्र कठैत ने मांग उठाया कि सभी वार्डो मे टीकाकरण की व्यवस्था  व करोना  जॉंच व्यवस्था कैम्प युद्ध  स्तर पर चलाये जाने  चाहिए ताकि क्षेत्रवासियो को सुविधाऐ आसानी  से मिल सके।  उन्होंने कहा की करोना महामारी मे  सभी पार्षदगण चुन्नी लाल , कमल थापा,संजय नौटियाल, नन्दनी शर्मा,  सत्येन्द्र नाथ, योगेश घाघट, विमलेश ठाकुर, सुन्दर   कुठाल  आदि और अन्य  सभी जनप्रतिनिधि प्रशासन को हर तरह से  सहयोग करनें के लिये तैयार है। सालावाला पार्षद भूपेंद्र कठैत ने सवाल उठाया की उन्होंने  पहले  भी मुख्य  चिकित्सा अधिकारी देहरादून अनूप  डिमरी जी  से करोना किट मे पूरा  सामान (Pulse Oximeter)  न होने...

25 मई तक कोविद कर्फ्यू SOP किसे मिली छूट क्या बंद जरूरी बातें के सरकारी आदेश जारी

Image
    देहरादून   : कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने फिर बड़ा फैसला लिया है। कोविड कर्फ्यू को बढ़कार 25 मई तक लागू कर दिया गया है। सरकार कहना है कि कोरोना की चेन को ब्रेक करने के लिए 14 दिन का समय जरूरी होता है। इसको देखते हुए सरकार ने इसे विस्तार देने का निर्णय किया है।  शासकीय प्रवक्त सुबोध उनियाल ने कहा कि कोविड कर्फ्यू के इस दूसरे फेज में कोराना के आंकडों में गिरावट देखने को मिलेगी। उन्होंने कहा कि सख्ती के साथ ही दूसरे फेज का कोविड कर्फ्यू लागू होगा।  अब शादी में शामिल होने वाले सभी 20 लोगों को कोराना की RT-PCR नेगिटिव रिपोर्ट अनिवार्य की गई है।  अगर किसी को आवश्यक कार्य से बाहर निकलना ही पड़े तो उनको किसी तरह की दिक्कत ना हो इसके लिए ई-पास लेना होगा ।  अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए  ई-पास लेना जरूरी ।  बाहर से आने वाले को ई-पोर्टल पर रेजिस्ट्रेशन अनिवार्य । पहाड़ी गांव में 7 दिन quarantine जरूरी  बैंक 10am से 2 pm  परचून की दुकान 21 मई  सुबह 7 से 10 बजे खुलेगे । पत्रकार ID पास के रूप मे मान्य ।