जल्द ही नवीनीकृत होगी गोरखा मिलिट्री इंटर कॉलेज की लीज: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी
*जल्द ही नवीनीकृत होगी गोरखा मिलिट्री इंटर कॉलेज की लीज: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी* गोरखा मिलिट्री इंटर कॉलेज की लीज नवीनीकरण के प्रयासों से देश भर के कई प्रतिष्ठानों को मिलने वाला है नवीनीकरण का लाभ। *कैबिनेट मंत्री ने गिनाई विगत सयम में की गई विकास गतिविधियां।* देहरादून, 26 जून 2021, शुक्रवार को देहरादून कैंट स्थित गोरखा मिलिट्री इंटर कॉलेज प्रबंधन की ओर से सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी द्वारा विद्यालय की लीज के नवीनीकरण हेतु किए जा रहे प्रयासों के लिए धन्यवाद एवं आभार कार्यक्रम आयोजित किया गया। सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण पालन करते हुए विद्यालय प्रबंधन ने आशा व्यक्त की कि गोरखा समाज की कई राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय हस्तियां देने वाले इस शिक्षण संस्थान की लीज जल्द ही नवीनीकृत होगी। विगत तीन दिवसीय कुमांऊ भ्रमण कार्यक्रम पूर्ण कर आज ही देहरादून पहुंच कर कार्यक्रम में प्रतिभाग करने पहुंचे कैबिनेट मंत्री का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। अपने स्वागत संबोधन में कॉलेज के प्रधानाचार्य जेपी जगूड़ी ने कहा कि मंत्री जी जिस ऊर्जा और सकारात्मकता से विद्यालय की लीज नवीनीकरण हेतु ...