Posts

जल्द ही नवीनीकृत होगी गोरखा मिलिट्री इंटर कॉलेज की लीज: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी

Image
*जल्द ही नवीनीकृत होगी गोरखा मिलिट्री इंटर कॉलेज की लीज: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी* गोरखा मिलिट्री इंटर कॉलेज की लीज नवीनीकरण के प्रयासों से देश भर के कई प्रतिष्ठानों को मिलने वाला है नवीनीकरण का लाभ। *कैबिनेट मंत्री ने गिनाई विगत सयम में की गई विकास गतिविधियां।* देहरादून, 26 जून 2021, शुक्रवार को देहरादून कैंट स्थित गोरखा मिलिट्री इंटर कॉलेज प्रबंधन की ओर से सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी द्वारा विद्यालय की लीज के नवीनीकरण हेतु किए जा रहे प्रयासों के लिए धन्यवाद एवं आभार कार्यक्रम आयोजित किया गया। सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण पालन करते हुए विद्यालय प्रबंधन ने आशा व्यक्त की कि गोरखा समाज की कई राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय हस्तियां देने वाले इस शिक्षण संस्थान की लीज जल्द ही नवीनीकृत होगी। विगत तीन दिवसीय कुमांऊ भ्रमण कार्यक्रम पूर्ण कर आज ही देहरादून पहुंच कर कार्यक्रम में प्रतिभाग करने पहुंचे कैबिनेट मंत्री का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।      अपने स्वागत संबोधन में कॉलेज के प्रधानाचार्य जेपी जगूड़ी ने कहा कि मंत्री जी जिस ऊर्जा और सकारात्मकता से विद्यालय की लीज नवीनीकरण हेतु ...

उत्ततराखं मेंं PCS अधिकारियों के दायत्व मेंं फेरबदल

Image
 उत्ततराखं मेंं PCS अधिकारियों के दायत्व मेंं फेरबदल 

श्रीदेवसुमन मण्डल मसुरी विधानसभा द्वारा डॉ श्यामा प्रशाद मुखर्जी को उनके बलिदान दिवस पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित

Image
  श्रीदेवसुमन मण्डल मसुरी विधानसभा  द्वारा आज डॉ श्यामा प्रशाद मुखर्जी को उनके बलिदान दिवस पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्री आरएस परिहार के कहा कि आजका दिन डा० शयामा प्रसाद मुखर्जी जी का बलिदान दिवस है, वें राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए बलिदान देने वाले महान शिक्षाविद, प्रखर राष्ट्रवादी भारतीय जनसंघ के संस्थापक व हमारे पथ प्रदर्शक थे । श्रीदेवसुमन मण्डल अध्यक्ष पूनम नौटियाल के भी कहा कि  उनके देशभक्ति के लिए बलिदान दिवस पर मैं उनको कोटि कोटि नमन करता हूँ श्रधांजलि अर्पित करता हूँ ।  संयोजक निरंजन डोभाल और पार्षद नन्दिनी शर्मा ने भी उनको बारे में कहा कि 370 हटाने धारा 35 a में संशोधन और एक राष्ट्र एक झंडा की कल्पना के लिए वह बलिदान हो गए जो अब हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने साकार किया है । कार्यक्रम में पार्षद भूपेंद्र कठैत  , कमल थापा , चुन्नी लाल , संजय नोटियाल ,मंडल महामंत्री सुरेंद्र राणा, राकेश जोशी , महिला मोर्चा अध्यक्ष शर्मा , स्वरूप बिष्ट, पुष्पा बिष्ट,  एमपीएस पुंडीर, संदीप पटवाल , मीडिया प्रभार...

उत्तराखंड नया SOP में खोली जाएगी दुकाने सप्ताह में पांच दिनों। कुछ ढील के साथ 22 जून से 29 जून तक कोविड कर्फ़्यू बढ़ाया ।

Image
 देहरादून : उत्तराखंड ब्रेकिंग न्यूज़ ।  सरकार ने उत्तराखंड में 29 जून तक कोविड कर्फ्यू को बढ़ा दिया है। उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री और शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने कोविड कर्फ्यू बढ़ाए जाने और चारधाम यात्रा के सम्बन्ध में जानकारी दी। 1- उच्च स्तर पर लिए गए निर्णय के अनुसार 22 जून से 29 जून तक कोविड कर्फ़्यू कुछ ढील के साथ लागू रहेगा। 2 – जनरल मर्चेंट, परचून इत्यादि दुकाने शनिवार, रविवार को छोड़ कर सप्ताह में पांच दिनों के लिए पूर्व समय की भांति खोली जाएगी। 3 – होटल ,रेस्टोरेंट, 50 प्रतिशत डाइनिंग क्षमता के साथ खोले जाएंगे और रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक बंद रहेंगे। बार भी 50 क्षमता के साथ खोले जायेंगे। 3 – समस्त सरकारी,अर्ध सरकारी,निजी कार्यालय 50 क्षमता के साथ खुलेंगे। आवश्यक सेवाओ से सम्बंधित कार्यालय पूरी क्षमता से खुलेंगे। 4 – चारधाम यात्रा एक जुलाई से बदरीनाथ चमोली जनपद के लिए,केदारनाथ रुद्रप्रयाग जनपद के लिए और गंगोत्री ,यमुनोत्री उत्तरकाशी जनपद वासियों के लिए खुलेगी और 11 जुलाई से उत्तराखंड राज्य वासियो के खोल दी जायेगी। इसके लिए आर टी पी सी आर या एंटीजन या रेपिड टेस्ट...