Posts

सेलाकुई के शंकरपुर गांव में सर्व महिला शक्ति समिति अध्यक्षा शिवानी कौशिक गुप्ता ने बांटा राशन, उदास चेहरों पर आई रौनक

Image
 सेलाकुई के शंकरपुर गांव में सर्व महिला शक्ति समिति ने बांटा राशन, उदास चेहरों पर आई रौनक  देहरादून। लगातार चल रहे लॉकडाउन के दौरान सेलाकुई के पास शंकरपुर गांव के कई लोग जब राशन की मांग को लेकर कुछ नेताओं के पास पहुंचे तो उन्हें जवाब मिला कि यह उनका एरिया नहीं है। उस समय जैसे तैसे करके लोगों ने अपना गुजारा किया। लेकिन जब सर्व महिला शक्ति समिति की अध्यक्षा शिवानी कौशिक गुप्ता के जरूरतमंदों के लिए किए जाने वाले काम के बारे में गांव की गीता देवी को पता चला तो उनसे रहा नहीं गया।  गीता ने स्वयं किसी तरह संपर्क कर गांव में लोगों की स्थिति के बारे में उन्हें बताया। इसके बाद शिवानी कौशिक गुप्ता ने गांव के लगभग 100 परिवारों के लिए राशन इकट्ठा किया और महिलाओं, युवतियों, बच्चियों के लिए सेनेटरी पैड लेकर गांव में पहुंची। उन्होंने वहां सभी को राशन दिया।  गांव में जरूरतमंद लोगों के राशन लेते समय सभी ने सर्व महिला शक्ति समिति की अध्यक्ष शिवानी कौशिक गुप्ता का आभार जताया। लेकिन शिवानी का कहना था कि वह अगर किसी को भी मदद करने में किसी प्रकार से सक्षम हैं तो वह पीछे नहीं हटेंगी चाहे व...

Oxford AstraZeneca vaccines Covishield offers protection which may last a whole lifetime according to A new study in the UK has founding.

Image
 *A new study in the UK has found that Oxford AstraZeneca vaccines, manufactured and administered in India under the trade name Covishield, offers protection which may last a whole lifetime.* As per the study, the vaccine not just generates antibodies against the SARS-COV-2 virus but also created “training camps” in the body, to enable search-and-destroy T-cells to even kill new variants. As reported by The Sun, authors of the study are scientists from Oxford, UK and Switzerland. who published in the Nature journal that adenovirus vaccines like those developed Oxford AstraZeneca and Johnson & Johnson can train the body to continue to make vital T-cells even from a long time after antibodies from the vaccine shot wane. They say it could possibly keep making them for life. "The T-cells that come from these cellular training camps appear to have a very high level of ‘fitness’,” said, researcher Prof Burkhard Ludewig, of Cantonal Hospital in Switzerland. He continues, “Adenoviruse...

वैक्सीन की दोनों डोज लेने वाले बिना कोरोना जांच के कर सकेंगे उत्तराखंड में प्रवेश

Image
 संशोधित वैक्सीन की दोनों डोज लेने वाले बिना कोरोना जांच के कर सकेंगे उत्तराखंड में प्रवेश मैदानी क्षेत्रों से पहाड़ी जिलों में जाने के लिए कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट की अनिवार्य को किया खत्म देहरादून 20 जुलाई, 2021। कोरोना के चलते बीते साल से पटरी से उतरे पर्यटन को धीरे-धीरे गति मिलने लगी है। कोरोना के तेजी से कम होते मामलों के बीच सरकार भी कोरोना गाइडलाइन पर केंद्रीत पर्यटन गतिविधियों को रफ्तार देने का काम कर रही है। जिससे पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिलने के साथ नुकसान से बचाया जा सके। राज्य सरकार द्वारा सोमवार को जारी एसओपी के अनुसार दोनों टीका लगवा चुके दूसरे राज्यों के पर्यटक देहरादून स्मार्ट सिटी के पोर्टल पर पंजीकरण कर बिना रोकटोक के राज्य में प्रवेश कर सकते हैं। इतना ही नहीं प्रदेश के मैदान क्षेत्रों से पहाड़ी जिलों में जाने के लिए कोविड जांच की नेगेटिव रिपोर्ट की अनिवार्यता भी खत्म की दी गई है। पर्यटन उद्योग उत्तराखंड की आर्थिकी की रीड है। ऐसे में उत्तराखंड सरकार ने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेने वाले आगंतुओं को बड़ी राहत दी है। राज्य सरकार ने ऐसे लोगों के लिए राज्य में प्रवेश क...

Uttarakhand IAS शासन में भारी फेर बदल DM देहरादून भी बदला

Image
 Uttarakhand IAS शासन में भारी फेर बदल DM देहरादून भी बदला

सरकार ने उत्तराखंड में शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियो को ट्रांसफर कर दिया है

Image
  सरकार ने उत्तराखंड में शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियो को ट्रांसफर कर दिया है।  शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी की तरफ से आज जारी हुए आदेश में कुल 9 शिक्षा अधिकारियों को बदल दिया है  । निदेशक माध्यमिक शिक्षा की जिम्मेदारी सीमा जौनसारी व प्रभारी निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा रामकृष्ण उनियाल को बनाया गया है। लम्बे समय से निदेशक रहे आरके कुंवर को निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण की जिम्मेदारी दी गई। देहरादून की सीईओ आशारानी पैन्यूली को सयुंक्त निदेशक एससीईआरटी, देहरादून में सीइओ की जिम्मेदारी मुकुल कुमार सती को दी गई। इसके अलावा वीरेंद्र सिंह रावत को एडी पौड़ी, एसपी खाली को एडी माध्यमिक और प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय बनाया गया है। विनोद सेमल्टी को प्रभारी सीईओ और डीईओ बेसिक उत्तरकाशी तथा जितेंद्र सक्सेना को प्राचार्य डायट उत्तरकाशी बनाया गया है।

भाजयुमो राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोनीत होने पर श्रीमती नेहा जोशी जी को श्रीदेव सुमन मण्डल ने दी शुभकामनाएं

Image
  भाजयुमो राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोनीत होने पर श्रीमती नेहा जोशी जी को श्रीदेव सुमन मण्डल ने दी शुभकामनाएं आज दिनाक 18-7-2021 को मसूरी विधानसभा के श्रीदेव सुमन नगर मण्डल ने मण्डल अध्यक्ष पूनम नोटियाल जी के नेतृत्व मे भाजयुमो राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोनीत होने पर नेहा जोशी जी को सभी कार्यकर्ताओं द्वारा शुभकामनाएं दी गई।मण्डल के कार्यकर्ताओं द्वारा उत्तराखंड की बेटी को इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिलने एक दूसरे को  मिठाई खिलाकर खुशी व्यक्त की गई।इस मोके पर माननीय केबिनेट मंत्री गणेश जोशी जी द्वारा भी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी जी को शुभकामनाएं देते हुए सगंठन के लिए ऐसी  कार्य करने की प्ररेणा दी उन्होंने कहा हमे गर्व है हमारी बेटी ने उत्तराखंड का मान आगे बढ़ाया।इस मौके पर आर एस परिहार , संजय मल्ल, निरंजन ढोभाल ,मंजीत रावत ,पार्षद भूपेंद्र कठैत, पार्षद नंन्दनी शर्मा, पार्षद संजय नौटियाल, पार्षद कमल थापा,पार्षद सतेन्द्र नाथ ,पार्षद चुन्नी लाल,प्रदीप रावत,भावना चौधरी, समीर ढोभाल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

नेपाल मे भारत देहरादून नारी निकेतन से वापस भेजी नेपाल की लड़कियो को उनके अपने परिवार के सुपुर्द किया। सहर्निय पहल। Exclusive रिपोर्ट live in Gorkha International

Image
नेपाल मे भारत देहरादून नारी निकेतन से भेजी नेपाल की लड़कियो को उनके अपने परिवार के सुपुर्द किया।  सहर्निय पहल।  Exclusive live  पल पल की News only in Gorkha International जिम्मा लगाई पठाईएको ******************      जिल्ला दार्चुला दुहु गा.पा.वडा न.०५ बस्ने गगन सिंह धामीको छोरी बर्ष १९ की बसन्ती धामीलाई भारतको राजकीय वालिका निकेतन देहरादुन र जिल्ला कञ्चनपुर कृष्णपुर न.पा.२ बस्ने गोकरण गिरीको छोरी बर्ष ३५ की गोमती नाथ लाई भारतको राजकीय नारि निकेतन देहरादुन बाट हेल्प क्रस ट्रस्ट र शान्ति पुनर्स्थापना गृह संस्थाले उद्वार गरि यस कार्यालयमा ल्याएको हुदा निज दुबै महिलालाई संस्थाकै रोहवरमा आ-आफ्नो अबिभावकहरुको जिम्मा लगाउनु पर्ने भएकोले निजहरुको अबिभावकलाई यस कार्यालयमा बोलाई निज बसन्ती धामीलाई निजको दिदी धाना धामी र गोमती नाथलाई निजको दिदी धनपति नाथको जिम्मा लगाईएको । विस्तृत जानकारी के लिए देखिये ये एक्सक्लूसिव रिपोर्ट सिर्फ आपके Gorkha International मे