Posts

आयुर्वेद शिरोमणि आचार्य बालकृष्ण जी महाराज का अवतरण दिवस हाम्रो स्वाभिमान उत्तराखंड ने उत्साह के साथ जड़ीबूटी दिवस के रूप मे मनाया

Image
 देहरादून/ प्रत्येक वर्ष 4 अगस्त को पतंजलि योगपीठ के सी.ई.ओ और आर्युवेद के क्षेत्र में देश-विदेश में ख्याति अर्जित कर चुके आचार्य बालकृष्ण जी महाराज के अवतरण दिवस को जड़ी बूटी दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी क्रम में आज दिनांक 4 अगस्त को आचार्य जी के अवतरण दिवस पर पतंजलि योगपीठ की संस्था हाम्रो स्वाभिमान के सवयंसेवकों व आचार्य जी के अनुयायिओं द्वारा जगह-जगह रक्तदान शिविर व वृक्षारोपण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। गौरतलब है कि राजधानी के गढ़ी कैंट स्थित शनिदेव मंदिर में यज्ञ आहुत करने के साथ जड़ी बूटी का वृक्षारोपण भी किया गया इसके अन्र्तगत गोरखा मिलिटरी स्कूल, गजियावाला फार्म, खलंगा स्मारक,नालापानी में स्वयंसेवकों द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम  किया गया,इसी के साथ ओलम्पस हाईस्कूल में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। वृक्षारोपण व रक्तदान षिविर में मुख्य तौर चीफ कोऑर्डिनेटर मेजर हबि जंग गुरुंग,  संजय मल्ल, कुणाल शमशेर मल्ल ,अनुराधा मल्ल ,पूर्व राज्य मंत्री सुश्री सारिका प्रधान,   आचार्य सुशांत राज, मेजर बुद्धि थापा , अनिल कक्कड़, टेकु थापा , सुर्य विक्रम शाही,...

Sandhya Gurung trained Lovlina Borgohain is grabbing headlines across the country after having punched her way to a definite bronze at the Tokyo Olympics 2020

Image
 SANDHYA GURUNG is beaming with pride as she watches a boxer she has trained for the past nine years comes good on her potential and booked India’s second medal at the Tokyo Olympics 2020 in Japan. 23 years old Lovlina Borgohain is grabbing headlines across the country after having punched her way to a definite bronze at the Tokyo Olympics 2020 and is now eyeing the Gold. Lovilina had come under Sandhya’s wings as an impressionable 15-year-old when she was selected for a sub-junior boxing camp which had Sandhya as her coach. Sandhya has coached Lovlina ever since and also prepared her for the Tokyo Olympics. It is another matter that Sandhya, Lovlina’s national coach, could not accompany her to Tokyo, but that distance pales in light of the  years that she has  groomed her and polished her boxing skills.

आधार पैनकार्ड रासनकार्ड घर बैठे बनाये

Image
  आधार कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें चरण 1:  अपने आस-पास आधार नामांकन केंद्र खोजने के लिए वेबपेज  https://appointments.uidai.gov.in/easearch.aspx?AspxAutoDetectCookieSupport=1  पर जाएं। चरण 2:  केंद्र पर अपनी ऑनलाइन नियुक्ति बुक करें। आप आधिकारिक वेबसाइट  https://aadharcarduid.com/aadhaar-card-apply-online  के माध्यम से अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं। इसके अलावा, आप बिना अपॉइंटमेंट के भी केंद्र पर जा सकते हैं। चरण 3:  इन दस्तावेजों को अपने साथ ले जाएं जैसे वोटर आईडी कार्ड, एड्रेस प्रूफ और जन्म प्रमाण पत्र चरण 4:  जब आप नामांकन केंद्र पर जाते हैं, तो नामांकन फॉर्म में अपना विवरण दर्ज करें। चरण 5:  उल्लिखित दस्तावेजों के साथ फॉर्म जमा करें। चरण 6:  एक बार सभी दस्तावेज जमा हो जाने के बाद, आपका बायोमेट्रिक डेटा स्कैन किया जाएगा, जिसमें उंगलियों के निशान और आईरिस पहचान शामिल है। चरण 7:  आपको रसीद मिलेगी जिस पर 14 अंकों का नामांकन नंबर लिखा होगा। इसका उपयोग आधार कार्ड की स्थिति जानने के लिए किया जाता है। चरण 8:  सत्यापन के बाद, आधार ...

कैबिनेट मंत्री एवं मसूरी विधायक गणेश जोशी ने रविवार को धोरण गांव में भारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हुए पुश्ते एवं सड़को का निरीक्षण किया l

Image
*फोटो - धोरण गांव में क्षतिग्रस्त सड़क का निरीक्षण करते कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी* कैबिनेट मंत्री एवं मसूरी विधायक गणेश जोशी ने रविवार को धोरण गांव में भारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हुए पुश्ते एवं सड़को का निरीक्षण किया l       कैनिबेट मंत्री जानकारी मिलते ही फौरन अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। घटनास्थल का मुआयना करने के बाद कैबिनेट मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को जल्द से निर्माण कार्य शुरू करने के निर्देश दिए l साथ ही उन्होंने बताया की लोगों के आवागमन के लिए वैकल्पिक मार्ग  खुलवा दिया गया है।      उन्होंने कहा कि ईश्वर की कृपा से कोई जान माल की हानि नही हुई है और साथ ही जल्द पुश्ते के पुनर्निर्माण का आश्वासन दिया।       इस दौरान मौके पर उप जिला अधिकारी गोपाल राम बिनवाल, लोनिवी के ईई डीसी नौटियाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, महामंत्री सुरेन्द्र राणा, आशीष रावत, राहुल रावत, अरविंद डोभाल, कुलदीप आदि मौजूद रहे l

हाम्रो स्वाभिमान दिल्ली यन सि.आर का महिला हरू को सफलता पुर्बक बैठक

Image
 हाम्रो स्वाभिमान ट्रस्टकि महामन्त्री पुज्यनिय साध्वी  देवादिति जि, साध्वी देव विजया जी को दुइ दिन(जुलाइ २१,२२)  दिल्ली मा आगमन  भयको थियो।   जुलाई २१ को दिन हाम्रो स्वाभिमान ट्रस्ट महिला समिति(दिल्ली यन सि.आर) कि अध्यक्ष श्रीमती अन्जु मल्ल ज्यु काे अध्यक्षतामा दिल्ली यन सि.आर का महिला दिदि बहिनीहरु संग सफलता पुर्बक  बैठक  बसियो।साथै २२ जुलाइ को नया अफिस को उद्घघाटन पनि सभ्य र भब्य तरिकाले गरियो ।🙏🙏🙏 समाराेहका केहि झलकहरु...

भाजपा श्रीदेव सुमन नगर मंडल कार्यसमिति बैठक का कैबिनेटमंत्री गणेश जोशी व मेयर सुनील उनियाल गामा

Image
1 seen  भाजपा श्रीदेव सुमन नगर मंडल कार्यसमिति बैठक देहरादून 21 जुलाई, कैबिनेट मंत्री एवं मसूरी विधायक गणेश जोशी ने बुधवार को राजपुर रोड स्थित इंद्रलोक होटल में श्रीदेव सुमन नगर मंडल कार्यसमिति बैठक में प्रतिभाग किया। बैठक में मंडल के विकास कार्यों की चर्चा की और आगामी चुनाव की रूपरेखा तैयार की।      बैठक में मौजूद भाजपा पदाधिकारियो को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि लोगों की जान से बढ़कर कुछ नहीं है और प्रदेश तथा केंद्र सरकार की प्राथमिकता जनता की सुरक्षा है l उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार प्रकट करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने मात्र 15 दिन में ही लोगों के लिए इतना काम कर दिया है कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है l उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने 24 हज़ार लोगों को रोजगार देने का सराहनीय काम करने जा रही है l उन्होंने प्रदेश सरकार की प्रशंसा करते हुए बताया कि सरकार ने सैनिकों के आश्रितों के लिए मानदेय को 50000 से बड़ाकर 1 लाख किया है, विभिन्न मुद्दों को लेकर डॉक्टरों की मांगे पूरी की गई हैं, दूसरे विश्व युद्ध के सैनिकों की पेंशन ...