Posts

भारी वर्षा से देहरादून मे भारी तबाही। आज देहरादून ऋषिकेश हाइवे पर रानीपोखरी पुल टूट गया। मसूरी,ऋषिकेश, बिस्टगाव, सहस्त्र धारा जानकारी कर जाए।

Image
  ताजा खबर ।।।।। *आज देहरादून ऋषिकेश हाइवे पर रानीपोखरी पुल टूट गया है।*   मसूरी से देहरादून रोड टुटा है।  जानकारी कर ही निकले🙏🏻 पुरकुल रोड Overflowing causeway on Purukul Road to reach Antara. A car lost control and fell into the stream reportedly killing 4 passengers  Bist goan dehradun Sahastradhara-Raipur Byepass Road today's morning नेशविला रोड से बिंदाल  Rishikesh Chamba Road IT Park Sahesdradhara

भारी बारिश से हुए नुकसान का जायजा लेने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी आधी रात को ही पहुँचे। ओर जगहों से भी भारी बारिश से तबाही के समाचार।

Image
भारी बारिश से हुए नुकसान का जायजा लेते कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी। देहरादून में हुई भारी बारिश के कारण विजय कॉलोनी में पथरिया पीर आदि क्षेत्रों में अत्यधिक नुकसान हुआ है। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को स्थानीय लोगों से सूचना मिलने के बाद वह रात्रि को 10:30 बजे मौके पर पहुंचे और उन्होंने बारिश से हुए नुकसान का जायजा लिया। मंत्री ने दूरभाष पर अधिकारी को निर्देशित किया कि तत्काल बाढ़ सुरक्षा के कार्यों प्राथमिकता पर कराई जाए और प्रशासन को किसी अनहोनी से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए।        इस अवसर पर क्षेत्र के पार्षद सत्येंद्र नाथ, दिनेश प्रधान सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे। २५/८/२१ रात्रि 11:30 - कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने संतला देवी मंदिर के निकट खाबड़वाला में बादल फटने की सूचना पर मौक़े का निरीक्षण किया। कबीना मंत्री ने बताया है कि खाबड़वाला में बादल फटने की सूचना के बाद वह मौक़े पर पहुँचे। उन्होंने बताया कि इस घटना में जान-माल का कोई नुक़सान नहीं हुआ है। खाबड़वाला गाँव के अधिकतर घरों में मलवा घुस गया है और सड़क बंद है। इस अवसर पर ज़िला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक प...

नरेंद्र सोटियाल राज्य आंदोलनकारी समिति केद्रीय सचिव नियुक्त

Image
नरेंद्र सोटियाल राज्य आंदोलनकारी समिति केद्रीय सचिव नियुक्त    हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई गोर्खा इंटरनेशनल के तरफ से नरेंद्र  सोटियाल  जी को। 

अफगानिस्तान में फसे भारतीयों के मदद मुख्यमंत्री उत्तराखंड व गोर्खाली सुधार सभा करेंगे

Image
 अफगानिस्तान में फसे भारतीयों के मददगार बनने मुख्यमंत्री उत्तराखंड व गोर्खाली सुधार सभा । उत्तराखंड मुख्यमंत्री मा0 पुष्करसिंह धामी ने जारी किया अफगानिस्तान हेल्पलाइन ।  *जरूरी सूचना*  उत्तराखण्ड के जो लोग अफगानिस्तान में हैं और स्वदेश वापस आना चाहते हैं, उनके परिजन संबंधित व्यक्ति का नाम, पासपोर्ट का विवरण व अन्य जानकारी जिलाधिकारी या एसएसपी के साथ ही हेल्पलाइन नंबर 112 पर दे सकते हैं। उत्तराखण्ड सरकार केंद्र के सहयोग से अपने नागरिकों की सुरक्षित वापसी हेतु प्रयासरत है। 🙏 गोर्खाली सुधार सभा को सम्मानित अध्‍यक्ष ज्यू द्‍वारा मा० केंद्रीय विदेश मंत्रीज्यू(मेल) अनि मा०मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड लाई (by hand) अफगानिस्तान मा फँसेको भारतीय नागरिक हरू को सुरक्षा हेतु यस गंभीर विषयमा पत्र मेल अनि स्पीडपोस्टमा पठाई दिये को छ । [20/08, 7:13 am]  GSS Prez Padam Sing Thapa: Sabai lai suchit kiya jancha ki  Defence Attache (Afganistan ) le Gen Shakti Gurung jiu sang kura kari batanu bhayo ki Afghanistan ma jati pani India ko har State ko manche  fashe ko chan sabai lai wa...

पवनदीप राजन ने इंडियन आइडल जीता

Image
 पवनदीप राजन ने इंडियन आइडल जीता। चम्पावत उत्तराखंड का नाम देश विदेश में उच्चा रोशन किया ।  इंडियन आइडियल का खिताब उत्तराखंड के पवनदीप राजन के नाम, सीएम धामी ने दी बधाई।। सीएम धामी का ट्वीट... उत्तराखण्ड के सपूत Pawandeep Rajan ने अपनी गायकी से #IndianIdol2021 के मंच को जीतने के साथ-साथ सभी देशवासियों के दिलों को जीतकर देवभूमि उत्तराखण्ड का नाम रोशन किया है। मैं अपनी एवं समस्त प्रदेशवासियों की ओर से आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूँ। अग्रिम भविष्य हेतु हार्दिक मंगलकामनाएं। पहली बार किसी उत्तराखंड मुख्यमंत्री मा0 पुष्कर सिंह धामी ने फिनाले में आकर  अपने उत्तराखंड चम्पावत के पवनदीप राजन के लिए अपील किया था । आज 12 घंटे तक चला ग्रैंड फिनाले । आज तक कपिल थापा इंडियन आइडल , शकाईना मुखिया वॉइस ऑफ इंडिया में दुसरे स्थान तक ही पहुँच पाए थे । आकाश थापा भी डांस इंडिया डांस में दूसरे स्थान तक ही पहुँच पाये थे । पवनदीप राजन को गोर्खा इंटरनेशनल बहुत बधाई व शुभकामनाएं देते है ।

हाथीबड़कला में आयोजित रक्षाबंधन कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और बिशन सिंह चुफाल क़ो रक्षा सूत्र बांधती बहनें।

Image
 हाथीबड़कला में आयोजित रक्षाबंधन कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और बिशन सिंह चुफाल क़ो रक्षा सूत्र बांधती बहनें। *देहरादून, 09 अगस्त*, गत वर्षों की भांति ही रक्षाबंधन के पावन पर्व के आगमन पर देहरादून के हाथीबड़कला एवं नयागाँव की बहनों द्वारा मसूरी विधानसभा से विधायक तथा राज्य सरकार में सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी एवं पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल को रक्षा सूत्र बांधने का कार्यक्रम आयोजित किया गया।        मसूरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत प्रतिवर्ष होने वाले रक्षाबंधन कार्यक्रम को विगत वर्ष कोरोना महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया था, इस वर्ष भी कोरोना प्रोटोकॉल का पूरा पालन करते हुए विगत वर्षों की परंपरा के विपरीत विकेंद्रित तौर पर वार्डवार रक्षाबंधन कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। रक्षाबंधन के वार्ड वार आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की शुरुआत राजेंद्र नगर वार्ड से की गयी थी।    कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से की गई जिसके उपरांत कलाकारों द्वारा गढ़वाली, कुमाऊनी, नेपाली आदि विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । अतिथिगणों का पुष्प...