Posts

यशपाल आर्य कैबिनेट परिवहन मंत्री ने बीजेपी छोड़ कांग्रेस में घर वापसी किया अपने विधायक पुत्र संग

Image
 उत्तराखंड के कैबिनेट परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने बीजेपी छोड़ कांग्रेस में घर वापसी किया । साथ मे उनके पुत्र नैनीताल विधायक संजीव आर्य भी ।

देहरादून हाथीबड़कला बाबा की कुटिया के पास एक गुलदार के सड़क पर घूमने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

Image
  देहरादून। इंटरनेट मीडिया पर आज सुबह से देहरादून के हाथीबड़कला बाबा की कुटिया के पास एक गुलदार के सड़क पर घूमने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दावा किया गया है कि यह वीडियो हाथीबड़कला में बाबा की कुटिया के बराबर वाली रोड है। वीडियो में एक गुलदार सड़क और चहलकदमी करता दिख रहा है।         इस वायरल वीडियो की गोर्खा इंटरनेशनल  पुष्टि नहीं करता।

निर्दलीय भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने ज्वाइन की भाजपा

Image
  निर्दलीय भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने ज्वाइन की भाजपा  । दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यलय में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने दिलाई पार्टी की सदस्यता । राम सिंह कौड़ा बीजेपी से भीमताल से चुनाव लड़ेंगे ।   उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी भेंट किया ।  उनके साथ भूपेश बहगुणा और अन्य कार्यकर्ता थे। संजय मल्ल गोर्खा इंटरनेशनल मा0 विद्यायक राम सिंह कैडा जी को बीजेपी में शामिल होने पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देते है।

ARTO उत्तरकाशी जितेंद्र चंद ने उत्कृष्ट पहल पेश किया

Image
 आज उत्तराखण्ड के उत्तरकाशी मे सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी जितेंद्र चंद ने एक उत्कृष्ट पहल पेश किया। रूटीन चेकिंग अभियान मे कुछ युवाओ को उन्होंने बिना ड्राइविंग लाइसेंस के पकडा। आम तौर पर ₹5000 दण्डनात्मक  चालान कर परिवहन विभाग द्वारा इतिश्री कर दिया जाता है । लेकिन सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी जितेंद्र चंद उन युवाओ को परिवहन विभाग मनेरा ऑफिस ले गये। वहा उन्हे दण्ड के स्वरूप पर सड़क परिवहन सुरक्षा के फ़िल्म दिखाया गया और सड़क दुर्घटना सुरक्षा से सम्बन्धित पाठ पढ़ाया गया । फिर उनसे ड्राइविंग लाइसेंस बनने का फॉर्म भरवाया गया। संपूर्ण कारवाही पश्चात् ही उन्हे छोड़ा गया।  उत्तरकाशी सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी जितेंद्र चंद ने युवा वर्ग को संपूर्ण ड्राइविंग लाइसेंस व कागजात के साथ ही चलाने का संदेश दिया और कहा की युवा पीढ़ी को ड्राइविंग लाइसेंस बनाने में कोई परेशानी हो तो वो सीधे उनसे मिल सकते है। उन्होंने दलालो से बचने की सलाह दिया।  आज जो उन्होंने किया उससे एक उत्कृष्ट पहल के तोर पर देखा जा सकता है। ऐसे उत्कृष्ट अधिकारी की राजधानी देहरादून को जरूरत है। 

राहत की खबर: विवाह समारोह में विवाह स्थल/वैडिंग प्वाइंट की क्षमता के 50 प्रतिशत लोगों को कोविड प्रोटोकॉल के साथ सम्मिलित होने की अनुमति प्रदान की गई है।

Image
  उत्तराखंड में एक बार फिर कोविड-19 कर्फ्यू 14 दिन के लिए बढ़ा दिया गया है, मुख्य सचिव द्वारा इसके आदेश जारी किए गए हैं जारी की गाइडलाइन में कहा गया है राज्यभर में बढ़ते हुए कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम एवं नियंत्रण के दृष्टिगत आदेश संख्या 550/USDMA/792(2020) जो दिनांक 20 सितंबर 2021 को जारी किए गए थे, इस कोविड कर्फ्यू की अवधि को राज्य में गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी आदेश संख्या 40-3/2020-DM-I(A) दिनांक 28 अगस्त के प्रावधानों का संज्ञान लेते हुए अग्रिम 14 दिवस के लिए बढ़ा दिया गया है। राज्य में कोविड कर्फ्यू दिनांक 5 अक्टूबर 2021 प्रात: 6 बजे से दिनांक 19 अक्टूबर प्रात: 6 बजे तक प्रभावी रहेगा। कोविड-19 के संक्रमण की संख्या में आ रही कमी को देखते हुए कोविड अवधि में विवाह समारोह में विवाह स्थल/वैडिंग प्वाइंट की क्षमता के 50 प्रतिशत लोगों को कोविड प्रोटोकॉल के साथ सम्मिलित होने की अनुमति प्रदान की गई ।  शादी के season मे इस से आम जनता को बहूत राहत मिल सकती है। शादी के व्यापारीयों को भी बहूत समय बाद राहत भरी खबर है। 

क्रूज ड्रग्स पार्टी: Shah Rukh के बेटे Aryan से पूछताछ जारी, कहा- गेस्ट के रूप में बुलाया गया

Image
 * क्रूज ड्रग्स पार्टी: Shah Rukh के बेटे Aryan से पूछताछ जारी, कहा- गेस्ट के रूप में बुलाया गया* मुंबई से गोवा जा रहे एक लग्जरी क्रूज में ड्रग्स पार्टी हो रही थी, जिसपर बीच में ही एनसीबी की टीम ने धावा बोल दिया. पार्टी में बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन का नाम भी सामने आया है. उनसे एनसीबी की टीम पूछताछ कर रही है. जबकि 8 लोगों को इस केस में गिरफ्तार कर लिया गया है. बीच समंदर चल रही ड्रग्स पार्टी पर छापा मारकर एनसीबी ने तहलका मचा दिया है. समंदर में एनसीबी का ये अबतक का पहला और बड़ा ऑपरेशन है.  पूछताछ में बॉलीवुड स्टार शाहरुख के बेटे आर्यन ने बताया है कि उन्हें गेस्ट के रूप में पार्टी में बुलाया गया था और उन्होंने पार्टी में शामिल होने के लिए कोई पैसा नहीं दिया. एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने बताया है कि आर्यन को अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है. * आर्यन ने क्या बताया * एनसीबी से पूछताछ में आर्यन ने ये भी दावा किया है कि उस पार्टी में उनके नाम पर लोगों को इनवाइट किया गया था. सूत्रों ने ये भी बताया कि क्रूज के अंदर चल रही पार्टी का एक वीडियो भी एनसीबी के हाथ लगा...

गाँधी जयंती में गोर्खाली सुधार सभा द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि उत्तराखंड की स्वर कोकिला, गूँज सामाजिक संस्था की अध्‍यक्षा , कर्मठ समाजसेवी मातृशक्‍ति डा0 सोनिया आनंद रावतजी

Image
 दिनांक 02/10/2021 * गाँधी जयंती के अवसर पर चित्रकला   प्रतियोगिता आज दिनांक 02 अक्टूबर गाँधी जयंती के   अवसर पर  गोर्खाली सुधार सभा द्वारा  चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया , जिसमें विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं एवम् सामाजिक संस्थाओं के बच्चों ने प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि  उत्तराखंड की स्वर कोकिला, गूँज सामाजिक संस्था की अध्‍यक्षा , कर्मठ समाजसेवी मातृशक्‍ति डा0 सोनिया आनंद रावतजी , विशिष्ट अतिथि श्रीमती विनिता बैनर्जी , गोर्खाली सुधार सभा के अध्‍यक्ष श्री पदम सिंह थापाजी उपाध्यक्ष सुश्री पूजा सुब्बा ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधीजी की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्वलित करते हुए, श्रद्धा सुमन अर्पित किये | अध्यक्ष जी ने सभी प्रतिभागियों का मनोबल बढा़ते हुए कहा कि सभा सदैव शिक्षा के क्षेत्रमे मेघावी  छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्तियाँ भी प्रदान करती है | आज भी हमने इन प्रतिभावान कलाकारो को मंच प्रदान करने का प्रयास किया है | मुख्य अतिथि डाॗ०सोनिया आनंद जी ने आयोजन एवं गोर्खाली सुधार सभा के कार्यो की सराहना करते हुए  सभा को हर संभव सहयोग ...