चकराता के बायला गांव में हुई दुर्घटना के हताहतों के परिजनों को ढांढस बधाने घटनास्थल पहुंचे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख एवं घायलों को 50-50 हजार की सहायता करेगी सरकार
* चकराता के बायला गांव में हुई दुर्घटना के हताहतों के परिजनों को ढांढस बधाने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी।* *मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख एवं घायलों को 50-50 हजार की सहायता करेगी सरकार : गणेश जोशी * देहरादून 31 अक्टूबर, प्रदेश के सैनिक कल्याण एवं औद्योगिक विकास मंत्री गणेश जोशी चकराता क्षेत्र के बायला गांव के पास हुई अत्यंत दुखःद सड़क दुर्घटना की सूचना प्राप्त होते ही दुर्घटना में हताहत हुए लोगों के परिजनों को ढांढ़स बधाने तथा घायलों का हाल जानने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे। सड़क दुर्घटना में हताहत हुए व्यक्तियों के परिजनों को ढांढ़स बंधाने पहुंचे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि यह अत्यधित दुखःद घटना है। हमारी सरकार की गहरी संवेदनाएं मृतकों के परिवारजनों के साथ हैं। इस अपूर्णीय क्षति की भरपाई नहीं की जा सकती, परंतु राज्य सरकार हर तरह से मृतकों के परिजनों के साथ खड़ी है। सरकार की ओर से पूरा प्रशासनिक तंत्र राहत एवं बचाव कार्यों में तत्काल सक्रिय हो गया था। हम सुनिश्चित करेंगे कि घायलों को सबसे अच्छा उपचार मिले ताकि उनके अमूल्य जीवन की रक्षा की जा सके। उन्होंने ...