Posts

पूर्व राज्यमंत्री सुश्री सारिका प्रधान समाजवादी पार्टी कार्यालय में

Image
 पूर्व राज्यमंत्री सुश्री सारिका प्रधान समाजवादी पार्टी कार्यालय में

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मा0 अखिलेश यादव जी ने समाजवादी गोरखा को नववर्ष की बधाई दी🙏🏻

Image
 समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मा0 अखिलेश यादव जी ने समाजवादी गोरखा को नववर्ष की बधाई दी🙏🏻

अरविंद केजरीवाल कोरोना महामारी की चपेट में , देहरादून कल जनसभा आये थे , उन्होंने अपने संपर्क में आने वाले लोगों से अपील की है कि वह खुद को आइसोलेट अवश्य करें और कोरोना की जांच कराए।

Image
  नई दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोरोना महामारी की चपेट में आ गए हैं। उनकी कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई है। उनकी बाडी में कोविड-19 के हल्के लक्षण पाये गए हैं। उन्होंन टवीटर हैंडल से कोरोना पाजिटिव होने की जानकारी दी। कल ही देहरादून में उनकी महाजनसभा थी । हजारों लोगों के सम्पर्क में बिना मास्क के आये थे। साथ ही अपने संपर्क में आने वाले लोगों से अपील की है कि वह खुद को आइसोलेट अवश्य करें और कोरोना की जांच कराए। कोरोना संक्रमण को हल्के में ना ले और कोरोना प्रोटोकाल का पूरा पालन करें। मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग में कोताही न बरतें।

सोनिया आनंद रावत ने कांग्रेस जॉइन किया ।

Image
प्रमुख समाजसेवी गूँज की अध्यक्ष सोनिया आनंद रावत जी जो कैबिनेट मंत्री डॉ.हरक सिंह रावत जी की पत्नी है कांग्रेस पार्टी में शामिल प्रदेश प्रभारी #देवेन्द्र_यादव  जी, नेता प्रतिपक्ष Pritam Singh  जी, पीसीसी अध्यक्ष Ganesh Godiyal , स्क्रीनिंग कमेटी सदस्य Virender Singh Rathore  जी, सहप्रभारी Dipika Pandey Singh  जी, RajeshDharmani Aicc  जी व Kuldeep Indora  की मौजूदगी में उत्तराखंड की प्रसिद्ध लोकगायिका व समाजसेवी Soniya Anand Rawat  जी ने विधिवत कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। सोनिया आनंद रावत जी ने अपने FB पोस्ट में लिखा मंजिल मेरे कदमों से अभी बहुत दूर है  मगर तसल्ली यह है कि कदम कदम मेरे साथ है कांग्रेस परिवार का तहे दिल से धन्यवाद   जिन्होंने मुझे बेटी के रूप में अपनाया बेटी हूं लड़ सकती हूं। लड़ती रहूंगी सोनिया आनंद रावत जी को Gorkha International की तरफ से उनके उज्ज्वल राजनीतिक भविष्य के लिए शुभकामनाएं।

कैसा रहेगा आपका वर्ष 2022 .आचार्य सुशांत राज महाराज

Image
 कैसा रहेगा वर्ष 2022               देहरादून। डाक्टर आचार्य सुशांत राज ने जानकारी देते हुए बताया कि नया साल 2022 सभी के लिए नई उम्मीदें, नए सपने, नया लक्ष्य और नई चुनौतियों से रूबरू होने का साल होगा।        हम सभी जानते हैं कि साल 2021 और उसके पहले का साल यानी 2020 कोरोना महामारी के रूप में देश- दुनिया के लोगों के लिए संकट लेकर आया। इस महामारी के चलते आम आदमी से लेकर खास आदमी तक के जीवन को बुरी तरफ प्रभावित किया। अब बस साल 2021 के खत्म होने की उल्टी गिनती शुरू हो गई है और नए साल 2022 के स्वागत की तैयारियां भी होने लगी हैं। नया साल 2022 सभी के जीवन में ढेर सारी उम्मीदें लेकर आने वाला है। सभी यह सोचते हैं कि बीते साल जो हमारे काम अधूरे रह गए हैं, वे आने वाले नए साल में जरूर पूरे हों। नए साल पर करियर में एक नया मुकाम हासिल हो, जीवन में पैसे से संबंधित सभी तरह की बाधाएं आने वाले साल में न रहें और अपनों का प्यार नए साल में मिलता रहे ऐसी उम्मीदें रखते हैं। हम सभी लोगों के मन में आने वाले नए साल में नौकरी, बिजनेस, धन-दौलत, ऐशो...

पूर्व सैनिक शमशेर सिंह शाही जी को समाजवादी सैनिक सभा का प्रदेश अध्यक्ष नामित

Image
 समाजवादी पार्टी उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष डॉ सत्यनारायण सचान जी ने पूर्व सैनिक शमशेर सिंह शाही जी को समाजवादी सैनिक सभा का प्रदेश अध्यक्ष नामित किया ।

कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के साथ विधायक उमेश काऊ ने भी दिया इस्तीफा

Image
 बिग ब्रेकिंग देहरादून- हरक सिंह रावत ने मंत्रिमंडल से दिया इस्तीफा  कैबिनेट की बैठक के दौरान हरक सिंह रावत हुए नाराज मंत्रिमंडल से दिया इस्तीफा कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज बनाए जाने के मामले में स्वीकृति का प्रस्ताव ना लाए जाने से हरक सिंह रावत हुए नाराज उत्तराखंड की राजनीति से इस वक़्त की सबसे बड़ी खबर कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के साथ साथ विधायक उमेश काऊ ने भी दिया इस्तीफा