संजय मल्ल मसूरी विधान सभा से सपा प्रत्याशि गाँव गाँव लोगों के बीच जाकर उनका दुख दर्द बाट रहे है ।
मसूरी विधान सभा से सपा प्रत्याक्षी संजय मल्ल इलेक्शन के बाद गाँव गाँव लोगों के बीच जाकर उनका दुख दर्द बाट रहे है । कुछ दिनों पहले गजियावाला गंघोल पण्डितवरी में उनकी मुलाकात पुराने परिचित श्यामल छेत्री से हूई थी जो कि पैरालिसिस से पीड़ित है जिसके उपचार के लिए उन्हें सहारनपुर डॉ लोकेश शर्मा के पास जाना होता है। संजय मल्ल जी ने उनको कहा कि अगले बार वे उनके ईलाज के लिए ले जायेंगे । संजय मल्ल शिमला में अपने परिवार के साथ छुट्टिया मनाने पहुचे ही थे कि श्यामल का फोन आ गया कि उन्हें सोमवार को सहारनपुर में अपने इलाज के लिये जाना चाहते है । संजय मल्ल उसी दिन वापस लौट आए और श्यामल को सहारनपुर पूरे दिन इलाज कराके ले आये । डॉ लोकेश के यहाँ देहरादून पंजाब से काफी भीड़ आती है । आपको भी उनका इलाज कराना है तो डॉ लोकेश को 9411081178 में जानकारी प्राप्त करे ।