Posts

क्रीड़ा भारती राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नारायण सिंह राणा द्वारा सम्पूर्ण राष्ट्र की अभिनव अर्चना कार्यक्रम के अन्तर्गत मोटरसाईकिल यात्रा झंडी दिखाकर देहरादून के लिए रवाना किया गया

Image
विकासनगर 22 मई l  स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव अवसर पर क्रीड़ा भारती द्वारा सम्पूर्ण राष्ट्र की अभिनव अर्चना कार्यक्रम के अन्तर्गत मोटरसाईकिल यात्रा द्वारा  *"राष्ट्र प्रदक्षिणा भारत वंदना"* का कार्यक्रम सम्पूर्ण देश में एक समय पर *225 स्थानों* से 75 - 75 मोटरसाईकिल का ग्रुप कुल *18 हजार किलोमीटर* की प्रदक्षिणा एक साथ शुरू हुई।      देहरादून जिले में  यात्रा का शुभारम्भ हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब से क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नारायण सिंह राणा एवं क्रीड़ा भारती के प्रदेश महामंत्री भारत चौहान ने संयुक्त रूप से भारत माता पूजन के पश्चात बाइक यात्रा को झंडी दिखाकर देहरादून के लिए रवाना किया गया ।      इस दौरान श्री नारायण राणा ने कहा कि  क्रीड़ा भारती का उद्देश्य खेलों के प्रति लोगों मे रुचि विकसित करना है । खिलाड़ियों को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करना भारत व दक्षिण यात्रा का उद्देश्य है।       पावटा से प्रारंभ हुई भारत प्रदक्षिणा यात्रा में सैकड़ों खिलाड़ियों ने बाइक पर सवार होकर भारत माता के उद्घोष के साथ  हर...

केलाखेड़ा में जीत से सपा को मिला उत्तराखंड बूस्टर जबर्दस्त उत्त्साह ।

Image
 उत्तराखंड :-नगर पंचायत केलखेड़ा के उप चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अकरम खां ने जीत हासिल की  । भाई अकरम पठान जी को उतराखण्ड के उधमसिंह नगर के केला खेडा नगर पंचायत का चेयरमैन बनने पर दिल्ली मुबारकबाद, अकरम पठान जी समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार के रूप मे नगर पचांयत केला खेडा से चेयरमैन पद पर विजयी हुये है  - उत्तराखंड के पंचायत उप चुनाव में समाजवादी पार्टी की प्रथम जीत पर राष्ट्रीय नेतृत्व माननीय अखिलेश यादव जी एवं सम्पूर्ण उत्तराखंड प्रदेश कार्यकरणी को हार्दिक बधाई एवं पार्टी प्रत्यासीअकरम पठान जी को हार्दिक शुभ कामनाएं...... विशेष आभार एवं समाजवादी इस्तकबाल उधमसिंह नगर जिला अध्यक्ष एडवोकेट योगेंद्र यादव जी एवं युथ ब्रिगेड राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री अरविंद यादव का जिनके अथक मेहनत पार्टी को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए दिन रात मेहनत की ..... बहुत-बहुत बधाई अकरम पठान साहब ! उत्तराखंड में केलाखेड़ा नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर हासिल हुई ये जीत न सिर्फ आपके लिए खास है बल्कि पूरी समाजवादी पार्टी और उत्तराखंड में समाजवादी पार्टी को खड़ा करने के लिए संघर्षरत सभी समाजवादियों के ...

सीएम पुष्कर धामी के औचक निरीक्षण में गैरहाजिर आरटीओ निलंबित

Image
  देहरादून। उत्तराखंड  सीएम पुष्कर धामी जी ने  आज सुबह सुबह 10 बजे  आरटीओ  का औचक निरीक्षण किया ।  आरटीओ में  मचा हड़कंप ।  आरटीओ दिनेश पथोई समेत कई कर्मचारी 10.30 तक भी अनुउपस्थित । सीएम ने आरटीओ को किया सस्पेंड ।  कई के वेतन रोकने के आदेश ।  आम जनता 9 बजे से लाइन लगा अपने कार्य करवाने के लिये इंतज़ार में दिखाई दिये ।     जीरो टॉलरेंस की बात करने वाली धामी सरकार ने यह पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि सभी सरकारी दफ्तरों में कर्मचारी और अधिकारी समय से पहुंचेंगे। इसके लिए मुख्य सचिव एस एस संधू ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सख्त निर्देश पर आदेश जारी कर दिए थे। इसी बीच आरटीओ से लगातार मिल रही शिकायतों का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सुबह 10:00 बजे आरटीओ कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। धामी के औचक निरीक्षण के दौरान आरटीओ में 80 फ़ीसदी कर्मचारी नदारद दिखे जिसके बाद मुख्यमंत्री का पारा चढ़ गया। यही नहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तत्काल प्रभाव से आरटीओ दिनेश पटोई को निलंबित करने के निर्देश दे दिए। य...
Image
 एसजेवीएन में स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन   देहरादून – 17 मई,  2022 श्रीमती गीता कपूर, निदेशक (कार्मिक) ने श्री ए.के. सिंह, निदेशक (वित्त) एवं श्री. सुशील शर्मा, निदेशक (विद्युत)  की उपस्थिति में कारपोरेट मुख्यालय में कर्मचारियों को स्वच्छता संबंधी  शपथ दिलाई।  पखवाड़े के शुभारंभ के अवसर पर एसजेवीएन के सभी परियोजना स्थलों पर भी शपथ दिलाई गई। विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशों के अनुरूप, एसजेवीएन अपने निगम मुख्यालय, शिमला और सभी परियोजनाओं में 16 से 31 मई 2022 तक स्वच्छता पखवाड़ा मना रहा है। इस अवसर पर श्री एस. पटनायक, कार्यकारी निदेशक (मानव संसाधन), श्री डी. दास, कार्यकारी निदेशक (वित्त) और वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। श्रीमती गीता कपूर ने अवगत कराया कि स्वच्छता के संदेश को प्रचारित करने के लिए एसजेवीएन स्थानीय समुदायों में स्वच्छता सामग्री का वितरण, प्लास्टिक के स्थान पर  पर्यावरण के अनुकूल वस्तुओं के उपयोग को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष अभियान, वृक्षारोपण अभियान, सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ेदानों की स्थापना और परियोजना क्षेत्र की निकटवर्ती...

भारत नेपाल के बीच 6 समझौते भारतीय प्रधानमन्त्री मोदी व नेपाल प्रधानमंत्री शेरबहादुर देउवा के उपस्थिति में

Image
Nepal is special: Indian prime Minister Narendra Modi says in Nepali language,  "नेपाल आउँदा मलाई कुनै राजनीतिक भ्रमण भन्दा, अलग एउटा छुट्टै आध्यात्मिक अनुभुती हुन्छ।.....भारत र नेपाल बिचको मित्रताले यश मानविय संकल्पलाई पूरा गर्न यसै गरि मिलेर काम गरिरहने कुरामा मलाई पुर्ण विश्वास छ।" https://fb.watch/d23KQc4eow/   बुद्ध पूर्णिमा पर प्रधानमंत्री मोदी जी का लुम्बिनी पहुँचना और बुद्ध भगवान के विचार को “साझी संस्कृति, साझी आस्था और साझा प्रेम ही हमारी सबसे बड़ी पूंजी है। ये पूंजी जितनी समृद्ध होगी, हम उतने ही प्रभावी ढंग से दुनियाभर में भगवान बुद्ध का संदेश पहुंचा सकते हैं।”  जैसा वक्तव्य देना बड़े सारे पुराने विवादों को विराम देता है और भारत नेपाल के सम्बन्धों में नई ऊँचाइयों के आग़ाज़ की घोषणा करता है ! 🇮🇳🤝🇳🇵 https://www.facebook.com/AnnapurnaPost/videos/420638496181661/?mibextid=pJKo9L https://www.facebook.com/349561906753/posts/10161945190466754/?mibextid=pJKo9L एसजेवीएन ने नेपाल में 490 मेगावाट अरुण-4 की एक और जलविद्युत परियोजना हासिल की देहरादून:  16 मई,2022 ...

परमवीर मेजर धनसिंह थापा का पुनर्विवाह

परमवीर मेजर धनसिंह थापा का पुनर्विवाह एक ओर चीनी नेता हिंदी-चीनी भाई-भाई के नारे लगा रहे थे, तो दूसरी ओर 20 अक्तूबर, 1962 को उनकी सेना ने अचानक भारत पर हमला कर दिया । उस समय लद्दाख के चुशूल हवाई अड्डे के पास स्थित चौकी पर मेजर धनसिंह थापा के नेतृत्व में गोरखा राइफल्स के 33 जवान तैनात थे। मेजर थापा खाई में मोर्चा लगाये दुश्मनों पर गोलियों की बौछार कर रहे थे, इस कारण शत्रु आगे नहीं बढ़ पा रहा था। चीन की तैयारी बहुत अच्छी थी जबकि हमारी सेना के पास ढंग के शस्त्र नहीं थे। यहाँ तक कि जवानों के पास ऊँची पहाडि़यों पर चढ़ने के लिए अच्छे जूते तक नहीं थे । फिर भी मेजर थापा और उनके साथियों के हौसले बुलन्द थे। जब मेजर थापा ने देखा कि शत्रु अब उनकी चौकी पर कब्जा करने ही वाला है, तो वे हर-हर महादेव का नारा लगाते हुए क्रुद्ध शेर की तरह अपनी मशीनगन लेकर खाई से बाहर कूद गये, पलक झपकते ही उन्होंने दर्जनों चीनियों को मौत की नींद सुला दिया। लेकिन गोलियाँ समाप्त होने पर चीनी सैनिकों ने उन्हें पकड़ लिया और चौकी पर चीन का कब्जा हो गया। चुशूल चैकी पर कब्जे का समाचार जब सेना मुख्यालय में पहुँचा तो सबने मान लिया...

नेपाल सीमा बंद

Image
  नेपाल भारत का पड़ोसी देश यहां निकाय चुनाव होने जा रहे हैं इसे देखते हुए मंगलवार 10 मई से अगले तीन दिनों तक भारत-नेपाल सीमा पर आवाजाही बंद रहेगी ये रोक 13 मई तक जारी रहेगी इसका मतलब ये है कि नेपाल से भारत आने वाले और यहां से नेपाल जाने लोग अगले कुछ दिनों तक बॉर्डर पर आवाजाही नहीं कर सकेंगे दोनों देशों में आवाजाही 14 मई से ही शुरू हो पाएगी । सोमवार को पिथौरागढ़ के डीएम डॉ. आशीष चौहान ने भारत-नेपाल सीमा सील करने के आदेश जारी कर दिए नेपाल में हो रहे निकाय चुनावों को देखते हुए सीमांत जनपद पिथौरागढ़ की नेपाल से लगी सीमा पूरी तरह से सील रहेगी 10 मई से अगले तीन दिनों तक सीमा पर आवाजाही करने पर रोक रहेगी जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने मीडिया को बताया कि नेपाल के दार्चुला खलंगा के जिलाधिकारी ने वहां हो रहे निकाय चुनाव को देखते हुए 10 मई से सीमा सील करने का आग्रह किया ।