Posts

हरितालिका तीज महोत्सव "हाम्रो स्वाभिमान न्यास" पतंजलि हरिद्वार 30 अगस्त 2022 म प्रस्तुत गर्दछ स्थान – सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम, नयाँ दिल्ली (खेल गाँउ, ग्रीन पार्क मेट्रो स्टेशन नजिक)

Image
 "हाम्रो स्वाभिमान न्यास" पतंजलि हरिद्वार प्रस्तुत गर्दछ "हरितालिका तीज महोत्सव – 2022” #प्रवेश_निःशुल्क  दिनांक - 30 अगस्त 2022 समय – दिउँसो 12 बजे देखि बेलुकी 6 बजे सम्म स्थान – सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम, नयाँ दिल्ली (खेल गाँउ, ग्रीन पार्क मेट्रो स्टेशन नजिक)

शिव थापा का पंच, पाकिस्तान बुरी तरह हारा

Image
 

उत्तराखंड के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने जर्मनी में सीखे जैविक कृषि की आधुनिक तकनीकों के गुर । आईफोम-ऑर्गेनिक्स इंटरनेशनल (जर्मनी) और उत्तराखंड सरकार के मध्य एमओयू साइन

Image
    *उत्तराखंड में ऑर्गेनिक खेती के लिए ऐतिहासिक कदम* *आधुनिक तकनीक से प्रदेश के लाखों किसानों को मिलेगा लाभ* *किसानों की आय दुगनी करने की दिशा में सरकार के बढ़ते कदम*   *आईफोम-ऑर्गेनिक्स इंटरनेशनल (जर्मनी) और  उत्तराखंड सरकार के मध्य एमओयू साइन* *आधुनिक तकनीक से प्रदेश के किसान होंगे लाभान्वित* *उत्तराखंड के कृषि मंत्री और विधायकों ने सीखे* *जैविक कृषि की आधुनिक तकनीकों के गुर* - *उत्तराखंड की पारंपरिक टोपी पहुंची जर्मनी* देहरादून/जर्मनी। उत्तराखंड के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी के नेतृत्व में 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल यूरोपीय देशों के 10 दिवसीय दौरे पर हैं। इस प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश के 6 विधायक और विभागीय अधिकारी भी शामिल हैं। भ्रमण कार्यक्रम के दौरान वे उत्तराखंड को जैविक खेती के क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनाने के उद्देश्य से जैविक कृषि की आधुनिक तकनीकों के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे।  गौरतलब है कि जैविक कृषि के विकास के लिए अपनाई जा रही आधुनिकतम तकनीकों का अध्ययन करने के लिए 25 जुलाई से 3 अगस्त तक कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री के साथ 1...

बेलौरी बजार कंचनपुरबाट काठमाडौंको लागी छुटेको दाउन्नेको भिरबाट झर्दै गर्दा बस अनियन्त्रित भइ सडक छेउमा पल्टिएर दुर्घटनामा परी बसमा आगो लागेको छ

Image
    हिजो दिउॅंस ०१:०० बजे बेलौरी बजार कंचनपुरबाट काठमाडौंको लागी छुटेको ना ५ ख ५१०० नम्बरको यात्रु बस आज बिहान ०५:०० बजे दाउन्नेको भिरबाट झर्दै गर्दा बस अनियन्त्रित भइ सडक छेउमा पल्टिएर दुर्घटनामा परी बसमा आगो लागेको छ । बसमा जम्मा ३५ जना सवार रहेको र ४ जनाको अवस्था गम्भीर रहेको जानकारी आएको छ। सम्पूर्ण घाईतेलाई सिघ्र स्वास्थ्य लाभको कामना ।

सीबीएसई दसवीं टॉपर अग्रिमा प्रधान को उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने सम्मानित किया ।सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 99.8 फीसदी अंक हासिल कर देहरादून रीजन में टॉप करने वाली दून की अग्रिमा प्रधान को उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने शाल ओढ़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया

Image
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 99.8 फीसदी अंक हासिल कर देहरादून रीजन में टॉप करने वाली दून की अग्रिमा प्रधान को उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने शाल ओढ़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया । अग्रिमा के पिता लेफ्टिनेंट कर्नल एसके प्रधान एवं माता सुभाश्री प्रधान को भी बधाई दी।     देहरादून।  सीबीएसई दसवीं की बोर्ड परीक्षा में 99.8 फीसदी अंक हासिल कर देहरादून रीजन में टॉप करने वाली दून की अग्रिमा प्रधान को उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने शाल ओढ़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया साथ ही अग्रिमा के माता पिता को भी सम्मानित किया। शनिवार को विधानसभा अध्यक्ष के शासकीय आवास पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान अग्रिमा प्रधान को सम्मानित किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने अग्रिमा को शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। द एशियन स्कूल में अध्ययनरत अग्रिमा प्रधान ने बताया की वह भविष्य में सिविल सेवा में जाकर देश की सेवा करना चाहती हैं। अभी वह शहर के एक कोचिंग संस्थान में नीट की तैयारी कर रही हैं। अपनी सफलता का श्रेय उन्होंने माता-पिता को दिया। विध...

किरायेदारों सत्यापन कार्रवाई को शपथ पत्र की अनिवार्यता के साथ और अधिक सख्त

Image
  देहरादून। उत्तराखंड में बाहरी राज्यों से आकर निवासरत किरायेदारों, मजदूरों सहित अन्य लोगों की सत्यापन कार्रवाई को शपथ पत्र की अनिवार्यता के साथ और अधिक सख्त कर दिया गया है। अब बाहरी प्रदेशों से आकर यहां रहने वाले लोगों को अपने मूल थाने की सत्यापन रिपोर्ट सहित चरित्र प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेजों के साथ शपथ पत्र भी संबंधित थाने में दाखिल करना होगा। पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार अब बाहरी राज्यों के किराएदारों को सत्यापन प्रारूप में महज सामान्य विवरण देने के साथ ही उनके दस्तावेज सही हैं या नहीं, इस संबंध में एक शपथ पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य किया गया है। इतना ही नहीं, संबंधित व्यक्ति को मूल स्थान का सत्यापन और चरित्र प्रमाण पत्र के साथ दस्तावेज भी प्रस्तुत करने होंगे। यह सभी दस्तावेज शपथ पत्र सहित उन्हें मकान मालिक व प्रबंधक या अन्य स्वामी के माध्यम से स्थानीय थाने में दाखिल करने होंगे। पुलिस मुख्यालय के मुताबिक लोगों के भौतिक सत्यापन के संबंध में पूर्व में निर्गत एसओपी में संशोधन किया गया है। सत्यापन की प्रक्रिया में नए आदेशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस अधिनियम 2007 की धारा ...

माo अखिलेश यादव जी के 49 वे जन्मदिन के अवसर पर समाजवादी पार्टी उत्तराखंड प्रदेश कार्यालय में केक काटकर मनाया गया

Image
 समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष उत्तर प्रदेश विधानसभा माननीय अखिलेश यादव जी के 49 वे जन्मदिन के अवसर पर समाजवादी पार्टी उत्तराखंड प्रदेश कार्यालय में केक काटकर मनाया गया समाजवादी पार्टी को उत्तराखंड द्वारा संकल्प लिया गया कि समाजवादी पार्टी को उत्तराखंड में  मजबूती प्रदान करने के लिए ग्राउंड स्तर पर कार्यकर्ता कार्य करेंगे एवं जन समस्याओं को लेकर जो भी धरने प्रदर्शन करने पड़े उसके लिए पार्टी संकल्पित है इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सत्यनारायण सचान जी , अनिल कहेरा ,अतुल शर्मा, अनुराग कुकरेती , संजय मल्ल, डॉ सक्सेना ,  ज्ञान चंद यादव  , डॉ एच पी यादव,रमाकांत यादव   , अखिलेश यादव  आदि तमाम समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का जन्मदिन को संकल्प दिवस के रूप में मनाया।     उत्तराखंड :-बाजपुर में आदरणीय अखिलेश यादव जी का जन्म दिन पार्टी के साथियों के साथ मनाया.. अरविंद यादव  राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड चंपावत सपा जिला अध्यक्ष ललित...