Posts

पत्रकार चेतन गुरुंग को टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया (टीटीएफआई) का उपाध्यक्ष चुना गया

Image
 बधाई...उत्तराखंड उत्तराखंड की पत्रकार बिरादरी के लिए  गौरवान्वित होने का एक और अवसर है। सिर्फ पत्रकार बिरादरी ही क्यों, उत्तराखंड के खेल जगत और सम्पूर्ण उत्तराखंड के लिए भी भी यह गर्व का विषय है। उत्तरांचल प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष, वरिष्ठ पत्रकार व उत्तराखंड टेबल टेनिस एसोसियेशन के अध्यक्ष चेतन गुरुंग को टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया (टीटीएफआई) का उपाध्यक्ष चुना गया है। अलग राज्य बनने के बाद उत्तराखंड को राष्ट्रीय स्तर पर पहली बार यह उपलब्धि हासिल हुई है, जब उसका कोई निवासी टेबल टेनिस की नेशनल फेडरेशन का पदाधिकारी चुना गया। नई दिल्ली में हुए चुनाव में चेतन गुरुंग को कुल 59 में से रिकॉर्ड 54 मत प्राप्त हुए। साढ़े तीन दशक लंबी बहुआयामी पत्रकारिता में चेतन गुरुंग लंबे समय तक उत्तराखंड के बेहतरीन खेल पत्रकार के तौर पर भी ख्यात रहे हैं। दून दर्पण से पत्रकारिता का सफर आरंभ करने वाले चेतन एक दशक से भी ज्यादा तक अमर उजाला-देहरादून के स्टेट ब्यूरो हेड रहे हैं। साल-2007 में उत्तरांचल प्रेस क्लब का अध्यक्ष रहे चेतन उत्तराखंड पत्रकार यूनियन के संस्थापक अध्यक्ष भी रहे हैं। चेतन जी को उत...

समाजवादी पार्टी उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष श्री शंभू प्रसाद पोखरियाल जी की स्वर्गीय माता श्री जानकी देवी जी का अस्थि विसर्जन वीआईपी घाट हरिद्वार में कल 7 दिसंबर 2022 सुबह 11 बजे

Image
परम पूजनीय माता जी श्रीमती जानकी देवी पोखरियाल आज 1बजकर40 मैं हम सब को छोड़कर अपने परमधाम भगवान बद्री विशाल के श्री हरि चरणों में चली गई है हम सब उनकी आत्मा के लिए प्रार्थना करते हैं मैं उनका बेटा शंभू प्रसाद पोखरियाल विन्रम श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ये दुःखद सूचना देते है कि  समाजवादी पार्टी उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष श्री शंभू प्रसाद पोखरियाल जी की माता श्री जानकी देवी जी का स्वर्गवास हो गया है प्रभु पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे और परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें  । संजय मल्ल *-: अत्यंत महत्वपूर्ण सूचना :-* जैसा कि आप सभी को विदित है की कल रात्रि दिनांक 5 दिसंबर 2022 को *समाजवादी पार्टी उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष शम्भू प्रसाद पोखरियाल* जी की *माता जी* का लंबी बीमारी के चलते *निधन हो गया है।* *जिनका अस्थि विसर्जन कल दिनांक 7 दिसंबर 2022 दिन बुधवार को सुबह 11 बजे वीआईपी घाट हरिद्वार में किया जाएगा।* जहां उपस्थित होकर आप उन्हे अपनी *विनम्र श्रद्धांजली* अर्पित कर सकते है

18 दिसम्बर उधौली चाड 2022 किरात राई संस्था धूम धाम से मनायेगा

Image
किरात राई संस्था, देहरादूनको 18 दिसम्बर 2022 मा प्रस्तावित "उधौली चाड़" को निम्ति फाइनल बैठक अध्यक्ष सी. के. राई को अध्यक्ष तामा हिज सौहार्द पूर्ण वातावरणमा सम्पन्न भयो.यस बैठकमा पूर्व अध्यक्ष पी.एन. राई, श्याम प्रकाश राई, सुन्दर कुमार राई, अमृत कुमार राई, ललित राई, देव कला राई, पुष्प कला राई, मीना राई, इन्दिरा राई, सुरेन्द्र कुमार राई, राज बहादुर राई, खुश बहादुर राई, खोवा बहादुर राई, नरेंद्र राई, गंगा राई, प्रदीप राई, पुष्पा राई आदिको सहभागिता रहयो.     श्रीमती पुष्पा राईले आफ्नो स्व. पति ध्रुव कुमार राईको स्मृतिमा ₹500 छात्रवृत्तिको निम्ति संस्थालाई प्रदान गर्नु भयो.    बैठकको अन्तमा अध्यक्षले उपस्थितजनलाई धन्यवाद टक्राऊंदै उधौली चाडलाई सफल तु ल्याउन सबैले प्रयास गर्नु पर्छ भनी आह्वान गर्नु भयो. किरात सुरेश राई  मीडिया

कानपुर मे हुए छात्र रोनिल सरकार हत्याकांड का अब तक खुलासा न होने से नाराज़ परिजनों ने भारतीय गोर्खा परिसंघ आगरा के जिलाध्यक्ष रवि थापा जी के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी व पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री अखिलेश यादव जी से मुलाक़ात की

Image
 आज दिनांक :-18/11/20222 को कानपुर मे हुए छात्र रोनिल सरकार हत्याकांड का अब तक खुलासा न होने से नाराज़ परिजनों ने भारतीय गोर्खा परिसंघ आगरा के जिलाध्यक्ष रवि थापा जी के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी व पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री अखिलेश यादव जी से मुलाक़ात की ! तथा उनको एक ज्ञापन भी दिया , लगभग 18 दिन बीत जाने के बाद परिजन नाराज हुए परिजनों ने कानपुर कृष्णा क्षेत्री जी को इस विषय में अवगत कराया कृष्णा क्षेत्री जी ने भारतीय गोर्खा परिसंघ आगरा के जिला अध्यक्ष श्री रवि थापा जी को इस विषय की जानकारी दी रवि थापा जी ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नेता प्रतिपक्ष श्री अखिलेश यादव जी को अवगत कराया अखिलेश यादव जी ने परिजनों को सैफई बुलाकर इस विषय की पूरी जानकारी ली परिजनों से एवं पूर्ण आश्वासन दिया है संभव मदद करने को राज्य सरकार से इस जघन्य हत्याकांड की CBI जांच के लिये मांग की . प्रतिनिधि मण्डल मे कानपुर धर्म समाज के कृष्णा छेत्री, तुषार गाँगुली , अरून मौजूद थे ! गोर्खा समुदाय के सभी लोग उनके साथ हैं ।

नेपाल 17 से 20 नवोम्बर बंद, 16 तक जा सकते है।

Image
 दिनाँक 17 - 11 - 2022 दिन शुक्रवार से दिनाँक - 20 - 11- 2022 दिन रविवार तक लोकसभा चुनाव होने के कारण नेपाल बंद रहेगा । जिनको भी नेपाल में अपना काम के लिए नेपाल जाना  है वह 16.11.2022 तक जा सकते है ।       

उत्तरप्रदेश के 10 लाख गोर्खा समुदाय को ओबीसी की सूची में शामिल कराने को 27 नवम्बर को लखनऊ में जुटेंगे प्रदेश भर के गोर्खा संघ प्रतिनिधि।

Image
27 नवम्बर को लखनऊ में जुटेंगे  प्रदेश भर के गोर्खा संघ प्रतिनिधि। लखनऊ,भारतीय गोरखा सेवा समाज उत्तर प्रदेश,लखनऊ की बैठक सिरोंज हैंग आउट कैफ़े गोमती नगर,लखनऊ में अध्यक्ष वेद बहादुर थापा की अध्यक्षता में जीवेश उपाध्याय महामंत्री के संचालन में संपन्न हुई। बैठक में दिनांक-27 नवंबर 2022 को होने वाले उत्तर प्रदेश के 75 जिलों के गोरखा संगठनों के प्रतिनिधियों का सम्मेलन लखनऊ में होना निश्चित हुआ। सर्व सम्मति से गोर्खा सर्व संघ परिषद उत्तर प्रदेश अथवा गोर्खा महासंघ उत्तर प्रदेश बनाये जाने का निर्णय किया जाएगा। उसी के तहत आगे की रणनीति तैयार होगी।आश्चर्य की बात है कि राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के पत्र संख्या-1575 दिनांक- 13.4.2022 के अनुसार उत्तरप्रदेश में गोर्खा को बहुत कम दिखाया गया है उसे उत्तर प्रदेश सरकार तत्काल निरस्त कर राज्य भर के 10 लाख गोर्खा समुदाय को ओबीसी की सूची में शामिल किए जाने के निर्णय पर पुनर्विचार करने पर बल दिया जाएगा । इस ओर ध्यानाकर्षण हेतु मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को पत्र लिख कर अवगत कराया जाएगा। 27 नवम्बर को लखनऊ में 75 जिलों के गोर्खा प्रतिनिधियों के सम्मेलन के ...

5 नवम्बर प्रोफेसर के.सी.उपाध्याय, एडवोकेट सोशलिस्ट-जनसंघ एका में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले को 40वीं पुण्य-तिथि पर भावपूर्ण-स्मरण श्रद्धांजलि

Image
 05/11,  Pt Chandra Shekhar चन्द्रशेखर पण्डित भुवनेश्वर दयाल उपाध्याय, न्यायविद्:  वक़्त की रेत पर अमिट निशान..................................   दुर्लभ-चित्र/अविस्मरणीय-क्षण ..................   देश में सोशलिस्ट-आन्दोलन के जनक प्रख्यात सोशलिस्ट डाक्टर राम मनोहर लोहिया आगरा में बेलनगंज के भगत हलवाई चौराहे पर एक विशाल-जनसभा को सम्बोधित करते हुए, यह डाक्टर लोहिया के जीवन की अन्तिम जनसभा थी, इसके पश्चात उनके दुःखद निधन की खबर ही आयी थी ।जनसभा की अध्यक्षता करते हुए संसोपा के अध्यक्ष एवम् डाक्टर लोहिया के विश्वस्त साथी प्रख्यात सोशलिस्ट प्रोफेसर के.सी. उपाध्याय, एडवोकेट ।डाक्टर लोहिया के ठीक पीछे खड़े हैं सुप्रसिद्ध सोशलिस्ट एवम् दन्त-चिकित्सक डाक्टर जगदीश खन्ना ।  अदालती-चित्र:- उत्तर-प्रदेश में डाक्टर लोहिया के आह्वान पर चलाये गये 'सिंचाई कर-आन्दोलन  के दौरान आगरा के राजा की मण्डी रेलवे स्टेशन पर धारा 144 का उल्लंघन करने के आरोप में    डाक्टर लोहिया को गिरफ्तार कर लिया गया था उन्हें आगरा के तत्कालीन सिटी-मजिस्ट्रेट श्री चित्रागंद सिंह( अब द...