नेपाल से श्री राम जन्मभूमि मंदिर अयोध्या पहुंची शालिग्राम शिलाएं श्री राम जी एवं माता सीता जी की भव्य प्रतिमा के निर्माण हेतु ।
![Image](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhZ-h1ibsSnNk-Y4gGN1nqQ3rnMOKRTxnnRR58vlCd_jcdcouRqu6Q7lDo-iD7cQ_HSjLnipk9RE0QoqlAkckiAxjX-XMWwY_5tZ3_afSiUDf-IpzVAt7WpV61qaro7R54fQHlm0ef_IiOLjto09TJ-adgxShAOF2S0xNTafY0VeeZBK478Yxo_mWMh_A/s320/FB_IMG_1675395825110.jpg)
"प्रबिसि नगर कीजे सब काजा। हृदयँ राखि कोसलपुर राजा" अविस्मरणीय, अद्भुत क्षण ! मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी एवं माता सीता जी की भव्य प्रतिमा के निर्माण हेतु नेपाल से श्री राम जन्मभूमि मंदिर अयोध्या पहुंची शालिग्राम शिलाएं। वैदिक मंत्रोच्चार एवं विधि विधान सहित पूजा-अर्चना संपन्न हुई। जय सिया राम, जय जय सिया राम !! दो विशाल शालिग्राम शिलाओं को नेपाल से अयोध्या लाया जा रहा है। इससे श्रीराम और माता सीता की मूर्तियां बनने जा रही हैं।❤️🚩 लोग जहां भी जा रहे हैं, सिर झुका रहे हैं। फूल चढ़ाएं और शुभकामनाएं दें।❤️ इन दोनों पत्थरों को भूवैज्ञानिक और पुरातत्व विशेषज्ञों की देखरेख में नेपाल के पोखरा में शालिग्रामी नदी (काली गंडकी) से निकाला गया है। 26 जनवरी को ट्रक में लोड किया। पूजा के बाददोनों शिलाओं को सड़क मार्ग से ट्रक से अयोध्या भेजा जा रहा है।एक शिला का वजन 26 टन और दूसरी शिला का वजन 14 टन है। यानी दोनों पत्थरों का वजन 40 टन है।पत्थर को नदी तल से हटाने से पहले धार्मिक अनुष्ठान किए गए। नाडी ने माफी मांगी। विशेष पूजा अर्चना की गई। अब सिला को अयोध्या लाया जा रहा है। ग...