Posts

Ananya Vijjan from St. Joseph’s Academy delivers a powerful session on “Mental Health Problems in Teenagers”

Image
 सेंट जोसेफ एकेडमी की 12वीं कक्षा की छात्रा अनन्या विज्जन द्वारा 14 अप्रैल, 2023 को करियर लॉन्चर, देहरादून में किशोरों में मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों को उजागर करने के लिए एक सेमिनार आयोजित किया गया। संगोष्ठी का उद्देश्य आज के किशोरों को परेशान करने वाली मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं को उजागर करना है। उसने इन समस्याओं के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की और कैसे उसने इन विकारों के बारे में जागरूकता बढ़ाने और अन्य किशोरों के साथ विचारशील बातचीत में शामिल होने के लिए एक सहायता समूह बनाया है, जो उनके मुद्दों के लिए एक आउटलेट प्रदान करता है। ये सत्र ऑनलाइन मोड में साप्ताहिक रूप से आयोजित किए जाते हैं, पूरी गुमनामी बनाए रखते हैं और ज़रूरतमंद किशोरों को बहुत आवश्यक प्रारंभिक सहायता प्रदान करते हैं। हालांकि यह अभी भी अपनी प्रारंभिक अवस्था में है, इस सहायता समूह का उद्देश्य इन बढ़ते मानसिक स्वास्थ्य मुद्दों से निपटने के लिए एक परामर्शदाता के विकल्प के साथ एक छोटा कदम होना है, यदि आवश्यकता उत्पन्न होती है तो सहायता समूह चिकित्सा का विकल्प नहीं हो सकता है। इस अद्भुत पहल का हिस्सा बनने या साप्ताहिक सत्र...

बाबा साहब की जयंती के अवसर पर…. सयुक्त विपक्ष द्वारा आयोजित माल्यार्पण घंटाघर देहरादुन

Image
    बाबा साहब की जयंती के अवसर पर सयुक्त विपक्ष द्वारा आयोजित माल्यार्पण घंटाघर देहरादुन संजय मल्ल प्रदेश अध्यक्ष  समाजवादी पार्टी  गोरखा उत्तराखंड 🇮🇳🙏🇮🇳       💐 डॉ बाबासाहब अंबेडकर 9 भाषाएँ जानते थे। 1) मराठी (मातृभाषा) 2) हिन्दी 3) संस्कृत 4) गुजराती 5) अंग्रेज़ी 6) पारसी 7) जर्मन 8) फ्रेंच 9) पाली  उन्होंने पाली व्याकरण और शब्दकोष (डिक्शनरी) भी लिखी थी, जो महाराष्ट्र सरकार ने "Dr.Babasaheb Ambedkar Writing and Speeches Vol.16 "में प्रकाशित की हैं। 🔹 बाबासाहब अंबेडकर जी ने संसद में पेश किए हुए विधेयक 1) महार वेतन बिल 2) हिन्दू कोड बिल 3) जनप्रतिनिधि बिल 4) खोती बिल 5) मंत्रीओं का वेतन बिल 6) मजदूरों के लिए वेतन (सैलरी) बिल 7) रोजगार विनिमय सेवा 8) पेंशन बिल 9) भविष्य निर्वाह निधी (पी.एफ्.) 🔹 बाबासाहब के सत्याग्रह (आंदोलन) 1) महाड आंदोलन 20/3/1927 2) मोहाली (धुले) आंदोलन 12/2/1939 3) अंबादेवी मंदिर आंदोलन 26/7/1927 4) पुणे कौन्सिल आंदोलन 4/6/1946 5) पर्वती आंदोलन 22/9/1929 6) नागपूर आंदोलन 3/9/1946 7) कालाराम मंदिर आंदोलन 2/3/1930 8) लखनौ...

Anxiety stress sucide in Teenagers - St. Joseph’s Academy Ms Ananya Vijjan, a young class 12th student has taken the initiative to create awareness - join her 14April23

Image
 A research published in the Lancet in October 2021 found at 35% increase in mental health disorders in India. According to the Global Burden of Disease Study around 20 crore Indians, or one in every seven suffer from a variety of mental problems. Anxiety and stress is also increasing these days in teens at a very fast pace. Here is a young class 12th student from St. Joseph’s Academy Ms Ananya Vijjan  who has taken the initiative to create awareness about this big issue and started “project changing minds”.  She will be doing an awareness seminar tomorrow on the same with teenagers of Dehradun. Topic - Mental Health Problems in Teenagers  Date - 14 April,2023 Time - 1:30 pm. Venue - Career Launcher Campus  Attend the session FREE of cost

गोर्खालीको चेली बेटी को आवाजमा "कस्तरि बताऊ को छू म " - गोर्खाहरुको पहिचानको एकता प्रतिबद्धता गोरखाली कविता,

Image
  गोर्खालीको चेली बेटी को आवाजमा "कस्तरि बताऊ को छू म "  - गोर्खाहरुको पहिचानको एकता प्रतिबद्धता गोरखाली कविता, विजेता मिस बीड्स शिमला २०२३ समृद्धि मल्ल् द्वारा"          "कस्तरि बताऊ को छू म " तिम्रो गोरखा, तपाईंको आवाजमा जिउँदैछ यो विश्व, तपाईंको वीरता, तपाईंको साहस, सबैले जान्छन् तपाईंको नाम।तपाईं हो गोरखा, तपाईं हो शूरवीर, आफ्नो देशको लागि तपाईं हो संघर्षक, आफ्नो भाषाको लागि तपाईं हो संरक्षक, गोरखाको पहिचानको लागि तपाईं हो संवेदक।तपाईंको लागि लड्ने, तपाईंको लागि मर्ने, सबैले जान्छन् तपाईंको वीरता र साहस, तपाईं हो गोरखा, तपाईं हो शूरवीर, आफ्नो पहिचानको लागि तपाईं हो संघर्षक। "कस्तरि बताऊ को छू म " तिम्रो गोरखा,  आफ्नो भाषाको लागि लड्दैछौं, गोरखाको पहिचानको लागि लड्दैछौं।तपाईं हो गोरखा, तपाईं हो शूरवीर, तपाईंको लागि हो यो संघर्ष, गोरखाको पहिचानको लागि तपाईं हो संवेदक, को छू म तिम्रो गोरखा। "कस्तरि बताऊ को छू म "" is a stirring poem that celebrates the identity and unity of the Gorkha community, by Samridhi Mall, winner of...

हर्षोल्लास के साथ गोरखा समाज ने रंग गुलाल एवं पुष्प वर्षा कर पारम्परिक रीति-रिवाज़ के साथ मनाया होली मिलन।

Image
  https://youtu.be/WwZE3MI4bEo हर्षोल्लास के साथ गोरखा समाज ने रंग गुलाल एवं पुष्प वर्षा कर पारम्परिक रीति-रिवाज़ के साथ मनाया होली मिलन। लखनऊ,लालबाग कंपाउंड स्थित कार्यालय पर भारतीय गोरखा सेवा समाज उत्तर प्रदेश,लखनऊ का होली मिलन समारोह रंग-उमंग के साथ पारम्परिक रिति-रिवाज के साथ मनाया गया। समारोह में उपस्थित गोरखा भाइयों-बहनों ने रंग-गुलाल उड़ा पुष्प वर्षा कर रंग बिरंगी होली खेली। साथ ही महिला-पुरुषों ने नेपाली लोक-संगीत का मनोहारी प्रदर्शन किया। उपस्थित गोरखा भाई-बहनों को अध्यक्ष वी.बी.थापा व महामंत्री जीवेश उपाध्याय ने केसरिया गुलाल का तिलक कर सबका स्वागत किया,साथ ही सब पर पुष्प वर्षा की गयी। समारोह में उपाध्यक्ष एन. बी.क्षेत्री,रमेश थापा, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी गौरव सिंह,महिला अध्यक्ष अमृता शाह,मंदिर अध्यक्ष चन्दन सिंह, बीर बहादुर बिष्ट, निशा आचार्य,दीपीका सेन खत्री, शंकर घटानी,जागृत राज थापा, नवीन शाह, नवीन थापा,शरद सिंह, शीला खड़‌का, युवराज पौडेल, सावित्री खत्री, शिवमाया थापा,डी०बी० थापा, डा. सुशीला छेत्री तथा जोशी जी इत्यादि लोगों ने होली मिलन समारोह में प्रतिभाग क...

उत्तर प्रदेश में गोरखा समुदाय को "अन्य पिछडा वर्ग" का आरक्षण प्राप्त करने हेतु मार्गदर्शन

Image
 उत्तर प्रदेश में गोरखा समुदाय की OBC आरक्षण की मांग। उद्देश्य:- उत्तर प्रदेश में गोरखा समुदाय को "अन्य पिछडा वर्ग" का आरक्षण प्राप्त करने हेतु।  भूमिका:- सन 1997 (१७-०८-१९९७) को तत्कालीन मुख्य मंत्री सुश्री मायावती जी द्वारा देहरादून आगमन पर गोरखा समुदाय को OBC आरक्षण की घोषणा की थी। लेकिन आगे कोई कार्यवाही नहीं हुई। ०९-०१-१९९९ को तथा ०८-०९ अक्टूबर २००१ को OBC संबंधित दस्ताबेजो के साथ ( जिसमें उत्तर प्रदेश में गोरखा समुदाय की जन संख्या, उनके सामाजिक, आर्थिक, शैक्षिक तथा राजनैतिक स्थिति की जानकारी दी गई थी।) उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री जी से भेट कर OBC आरक्षण देने की मांग रखी थी। परंतु उत्तर प्रदेश से उत्तरांचल प्रदेश गठन होने पर यह विषय अधूरा रह गया।  उत्तराखंड में OBC की मांग (प्रक्रिया) :- सन २००० में उत्तराखंड की गठन पश्चात OBC की मांग पुनः जीवित हुआ। सन २००२ के दौरान तत्कालीन गोर्खाली सुधार सभा के पदाधिकारी ने उन्ही पुराने OBC मांग के दस्ताबेजो का सार संछेप बनाकर प्रदेश सरकार के सामने प्रस्तुत किया। सरकार द्वारा हमारे मांग का सर्वे कराने प्रदेश समाज कल्याण विभाग को ...

Lakpa Lama लाक्पा लामा National Commission for Minorities (NCW) अल्प संख्यक राष्ट्रिय आयोगमा सामुदायिक नेतृत्व बाट प्यनेलिस्त मनोनयन Lakpa Lama nominated Community Leader Panelist with National Commission for Minorities (NCW)

Image
 Lakpa Lama  nominated Community Leader Panelist with National Commission for Minorities (NCW) Guwahati , Assam March 24, 2023 :  Community Activist from Umrangso, Dima Hasao district in  Assam,  Lakpa Lama has been nominated Member of the Panel of Community Leaders of the National Commission of Minorities under the Ministry of Minorities Affairs (MoMA), Government of India. Lakpa is a dedicated grass-root social worker who is the General Secretary Incharge of North East Zone of the national social organisation of the Gorkhas in India - the Bharatiya Gorkha Parisangh (BGP). Over the two decades he has been raising community concerns before the authorities and is actively involved with grassroot organisations while leading a pan India organisation. Nicknamed 'Data Lama' for his in-depth knowledge on the subjects of community interest Lakpa is a believer of issues assertion is more important than the results of an election. He has driven Bharatiya Gorkha Parisangh...