सेंट जॉर्ज कॉलेज, मसूरी में खेली जा रही 50वें जैकी मैमोरियल इंविटेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट में सेंट जॉर्ज कॉलेज (ए) ने युवा स्पोर्ट्स क्लब को 2-1 से पराजित किया।
Jakie memorial football tournament SGC (A) against Yuva sports club SGC won the match by 2-1 SGC(B) against Mussoorie united football club MUFC won by 4-0 Now the final match will be played between SGC (A) and MUFC on 14 August मसूरी के सेंट जाॅर्ज काॅलेज मसूरी में आयोजित हो रहे 50वें जैकी मैमोरियल इंविटेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट के 19वें दिन, शनिवार को दो मैच खेले गए। पहले मैच में सेंट जॉर्ज कॉलेज (ए) ने युवा स्पोर्ट्स क्लब को 2-1 से हराया। सेंट जॉर्ज कॉलेज (ए) की ओर से पहला गोल सुशांत आले ने 28वे मिनट में दर्ज किया, और दूसरा गोल सत्य धोज कार्की ने 59वे मिनट में मारा। वहीं, युवा स्पोर्ट्स क्लब की ओर से बिलाल ने 32वे मिनट में एकमात्र गोल की यादगारी बनाई। दूसरे मैच में मसूरी यूनाइटेड फुटबॉल क्लब ने सेंट जॉर्ज कॉलेज (बी) को 4-0 से हराया। मुकाबला का स्कोरकार्ड 7वे मिनट में अनुराग द्वारा पहला गोल, 26वे मिनट में उनके द्वारा दूसरा गोल, 48वे मिनट में साहिल द्वारा तीसरा गोल और 65वे मिनट में चौथा गोल के साथ पूरा हुआ। 50वें जैकी मैमोरियल इंविटेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइ...