Posts

26 नवंबर को नेशनल मिल्क डे के अवसर पर अमूल इंडिया की तरफ से साइकिल रैली का आयोजन

Image
  दिनांक 26 नवंबर को नेशनल मिल्क डे के अवसर पर अमूल इंडिया की तरफ से साइकिल रैली का आयोजन किया गया है। रैली की शुभारंभ 26 नवंबर की सुबह 6 बजे  ओरिएंट सिनेमा से लेकर मसूरी डायवर्जन तक  है  आपको बता दें की इस रैली में सभी आयुवर्ग के लोग हिस्सा लें सकते है हिस्सा लेने वाले सभी प्रतिभागियों की न्युनतम आयूसीमा 6 साल से लेकर 65 साल तक रखा गया है इसके साथ ही रैली में हिस्सा लेने वाले सभी प्रतिभागियों को अमूल इंडिया की तरफ से सर्टिफिकेट से नवाजा जायेगा। इस रैली के मुख्य अतिथि  उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मिनिस्टर गणेश जोशी होंगे।  कार्यक्रम का आयोजन सन राइज एवेंट्स एंड मार्केटिंग  ने किया है।

D.L.F. Foundation GM Col Anil kumar Thapa extends Support to the Residents of Sera Gram Panchayat

Image
  D.L.F. Foundation Extends Support to the Residents of Sera Gram Panchayat Tehri Ghuttu, Uttarakhand - October 26, 2023, the D.L.F. Foundation reached out to the residents of Sera Gram Panchayat in the Saklana region of the Jaunpur development block to provide essential assistance. Colonel Anil Kumar Thapa, the General Manager of the D.L.F. Foundation, was present on this occasion to distribute necessary supplies to the villagers. The distribution included walking sticks for the elderly, wheelchairs for differently-abled individuals, hearing aids for the hearing-impaired, blankets for the underprivileged, and various school supplies, such as benches, mats, and utensils, to motivate and support all the students of the local government primary schools in Aerla and Sera villages. Furthermore, the Foundation assured that they would soon facilitate the installation of sturdy tin roofs for those living in temporary shelters. Anil Singh Aerla, the Gram Pradhan of Sera Gram Panch...

सेंट जॉर्ज कॉलेज, मसूरी में खेली जा रही 50वें जैकी मैमोरियल इंविटेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट में सेंट जॉर्ज कॉलेज (ए) ने युवा स्पोर्ट्स क्लब को 2-1 से पराजित किया।

Image
Jakie memorial football tournament  SGC (A) against Yuva sports club SGC won the match by 2-1 SGC(B) against Mussoorie united football club  MUFC won by 4-0 Now the final match will be played between SGC (A) and MUFC on 14 August मसूरी के सेंट जाॅर्ज काॅलेज मसूरी में  आयोजित हो रहे 50वें जैकी मैमोरियल इंविटेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट के 19वें दिन, शनिवार को दो मैच खेले गए। पहले मैच में सेंट जॉर्ज कॉलेज (ए) ने युवा स्पोर्ट्स क्लब को 2-1 से हराया। सेंट जॉर्ज कॉलेज (ए) की ओर से पहला गोल सुशांत आले ने 28वे मिनट में दर्ज किया, और दूसरा गोल सत्य धोज कार्की ने 59वे मिनट में मारा। वहीं, युवा स्पोर्ट्स क्लब की ओर से बिलाल ने 32वे मिनट में एकमात्र गोल की यादगारी बनाई। दूसरे मैच में  मसूरी यूनाइटेड फुटबॉल क्लब ने सेंट जॉर्ज कॉलेज (बी) को 4-0 से हराया। मुकाबला का स्कोरकार्ड 7वे मिनट में अनुराग द्वारा पहला गोल, 26वे मिनट में उनके द्वारा दूसरा गोल, 48वे मिनट में साहिल द्वारा तीसरा गोल और 65वे मिनट में चौथा गोल के साथ पूरा हुआ। 50वें जैकी मैमोरियल इंविटेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइ...

हरेला पर्व सालावाला वार्ड 8 में वृक्षारोपण करके मनाया गया

Image
 देहरादून 17 जुलाई 2023  सोमवार सावन को हरेला पर्व के अवसर पर  मसूरी विधानसभा के वार्ड 8 में वृक्षारोपण करके हरेला पर्व मनाया गया, इस अवसर पर सालावाला क्षेत्रीय पार्षद भूपेंद्र कथैत, पूर्व विधायक सपा प्रत्याशि मसूरी संजय मल्ल , सालावाला विकास समिति सचिव मुकेश बंगवाल , मैक्स लाइफ मैनेजर नंदन सिंह व अन्य उपस्थित थे।

मूसलाधार बारिश मे आपातकालीन सहायता हेतु नंबर जारी

Image
  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने आमजन से अपील और अनुरोध किया है कि प्रदेश के सभी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के दृष्टिगत समस्त प्रदेशवासियों एवं तीर्थयात्री अनावश्यक यात्रा करने से बचें। उन्होंने कहा कि वे स्वयं राज्य आपदा कंट्रोल रूम में 24 घटें सभी जनपदों से सड़क मार्ग एवं बारिश की स्थिति के बारे में जानकारी ले रहे हैं। इसके अलावा, समस्त जनपदों में ज़िला प्रशासन एवं एसडीआरएफ को हाई-अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। सहायता  इन नंबरों पर लोग कर सकते हैं संपर्क 9411112985, 01352717380, 01352712685 इसके अलावा  व्हाट्सएप नंबर- 9411112780 पर भी लोग मैसेज कर सकते हैं। Facebook Twitter WhatsApp Share

Naina Adhikari awarded Sahitya Academy Puraskar 2023 for Nepali poetry

Image
  Naina Adhikari awarded Sahitya Academy Puraskar 2023 for Nepali poetry Congratulations on behalf of Assam Pradesh Bharatiya Gorkha Parisangh to all the literary personalities listed in MyGov Assam Official page for bagging laurels to Assam. Naina Adhikari ज्यु लाई हार्दिक बधाई सहित उज्ज्वल भविष्यको शुभकामना। असेमिली युवा साहित्य क्षेत्रमा अर्को उडाएको तारा रूप मा चिन्निनु भएकोमा हामी गौरव अनुभव गरेका छौ।  

अमेरिकामा पहिलो नेपाली न्यायाधीशमा रीना गुरुङ नियुक्त

Image
  अमेरिकामा पहिलो नेपाली न्यायाधीशमा रीना गुरुङ नियुक्त नेपालीमुलका रीना(रन्जीता) गुरुङ अमेरिकाको न्यूयोर्क सिटी सिभिल कोर्टको न्यायाधीशमा पदोन्नती भएकी छन् । उनी अमेरिकामा नेपाली समुदायबाट संभवत: पहिलो नेपाली महिला न्यायाधीश हुन् । रन्जीताले यही १५ जूनमा  ब्रोकलाइन हाईकोर्टमा आयोजित समारोहमा पद तथा गोपनियताको शपथग्रहण गरेकी थिइन् । कार्यक्रममा अमेरिकन र नेपालीहरु गरी झण्डै ३०० जनाको सहभागिता थियो । रीनाका परिवार कान्छा बाबा कमल गुरुङ र धन गुरुङ पनि यूकेबाट पनि सहभागी भएका थिए । पछिल्लो समय गोर्खाहरुका छोराछोरीले देश विदेशमा राम्रो प्रगति गर्दै आएको देखिन्छ । भूतपूर्व ब्रिटिस गोर्खा यामबहादुर गुरुङ र श्रीमती राजकुमारी गुरुङका दुई सन्तानमध्ये रीना सानैदेखि पढाईमा अब्बल थिए । पिता सेनाकै जागिरमा हुँदा ब्रुनाई टापुमा जन्मिएका रीनाले हाईस्कुल कास्की पोखराको सेन्ट मेरिज स्कुलबाट गरिकी हुन् । पिताको ब्रिगेड अफ गोर्खाज्बाट अवकाश भएपछि सपरिवार अमेरिका प्रवेश गरेका थिए । रीनाले New England school of law Boston JD(Juri’s doctor) गरिकी हुन् ।   पुरानो गाउँ धम्पुस  स्व उदय ...