Posts

दुर्घटना मे गंभीर रूप से घायलो को नागरिक सुरक्षा के नवनियुक्त घटना नियंत्रण अधिकारी श्री मुंशीर जी ने मदद किया

Image
 डालन वाला क्षेत्र में मोटरसाइकिल व कार के मध्य भीषण दुर्घटना घटित हुई जिसमें मोटरसाइकिल सवार पति-पत्नी व उनका बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। नागरिक सुरक्षा के नवनियुक्त घटना नियंत्रण अधिकारी श्री मुंशीर जी जो की सौभाग्यवस घटनास्थल के नजदीक थे द्वारा मौके पर सहायता करते हुए तुरंत घायलो को निकटतम अस्पताल में भर्ती कराया गया ।  उनके इस कार्य को नवनियुक्त उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा श्री श्यामेंद्र कुमार साहू व समस्त वाडर्न साथियों ने सराहा है।  नागरिक सुरक्षा सदेव आपदा प्रबंधन मे जनता सेवा करने को प्रशासन के साथ तत्पर रहते है। 

नव नियुक्त उप नियंत्रक, नागरिक सुरक्षा श्री श्यामेन्द्र कुमार साहू का उत्तरी प्रभाग में हुआ भव्य अभिनन्दन

Image
देहरादून। सिविल डिफेंस उत्तरी प्रभाग की बैठक आयोजित हुई । बैठक में उपनियंत्रक, नागरिक सुरक्षा संगठन श्यामेन्द्र कुमार साहू की नियुक्ति पर सभी वार्डनोें द्वारा उनका हार्दिक अभिनन्दन किया गया। प्रभागीय वार्डन डॉ. विश्व रमन द्वारा सभी वार्डनों का परिचय नवनियुक्त उपनियंत्रक से कराया गया। नागरिक सुरक्षा संगठन की बैठक राजपुर रोड़ स्थित भारत फर्नीचर प्रतिष्ठान में आहूत की गयी जिसमें उपनियंत्रक का सभी वार्डनों द्वारा भव्य अभिनन्दन किया गया व उपनियंत्रक द्वारा वरिष्ठ वार्डनों को पदोन्नति पत्र आवंटित किये गये। सभी से अपेक्षा की गयी कि सभी वार्डन अपने-अपने क्षेत्रों में अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन भलीभांति करेंगे। उनके द्वारा सिविल डिफेंस के अभी तक हुए कार्यों पर जानकारी ली गयी व आगामी कार्यों की रूपरेखा तैयार कर उन्हें क्रियान्वित करने पर चर्चा की गयी। विगत अच्छे कार्य करने वाले वरिष्ठ वार्डनों को सहराया गया और उन्हे पदोन्नत कर पदोन्नति पत्र आवंटित किये गये जिसमे  संजय मल्ल, आरक्षित पोस्ट वार्डन, पोस्ट नं.-2,  नीरज उनियाल, डा. राखी उपाध्याय, महेश चन्द्र गुप्ता, घटना नियंत्रक अधिकारी (I...

विशाल थापा जी की अध्यक्षता में श्री कच्छ गोर्खा समाज मेघपर कुम्भरिया कच्छ आदीपुर में भगवान श्री पशुपतिनाथ का पहला मंदिर बनेगा

Image
विशाल थापा जी की अध्यक्षता में श्री कच्छ गोर्खा समाज मेघपर कुम्भरिया कच्छ आदीपुर में भगवान श्री पशुपतिनाथ का पहला मंदिर बनाने जा रहे है जिसका भूमि पूजन 15-01-2024 को किया गया है बतादे की मंदिर सोमपुरा सम्परादाय विशेष के द्वारा बनाया जाएगा और शिव लिंग गँदकी नदी जो की नेपाल में इस्थित है ।  आपको बता दे की अयोध्या श्री राम मंदिर के लिए मूर्तियों का पत्थर भी वोही से लाया गया है. श्री पशुपतिनाथ मंदिर में वही से शिवलिंग बनके आएगा प्रतिनिधि विशाल थापा (प्रमुख ) दुबे राणा (उप प्रमुख ) नारायण खड़का (उप प्रमुख ) चंदरबादुर सोनी (महा सचिव) धनु थापा (सह सचिव ) सुरेश सोनी (मंत्री ) महेश् गोस्वामी (मंत्री ) हरीश राना (मंत्री ) हँस बहादुर (मंत्री ) खड्डक बहादुर (मंत्री ) अमृत सोनी (मंत्री ). झिमे सुनार (मंत्री ) रमेश सुनार (मंत्री ) गोपी गोर्खा (मंत्री) 

NSS में RTO शैलेश तिवारी ने स्वयंसेविकों को सड़क सुरक्षा के बारे में विशेष जानकारी दी

Image
 पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज राजपुर रोड में रंगारंग कार्यक्रम के साथ सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर का शुभारंभ। आज दिनांक 8 -1-24 को पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना की सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ माननीय परिवहन अधिकारी श्री शैलेश तिवारी के द्वारा हुआ उन्होंने स्वयंसेविकों को सड़क सुरक्षा के बारे में विशेष जानकारी दी तथा व्यक्ति को गाड़ी सीखने की प्रति जागरूक कराया जिससे प्रत्येक कार्य आसानी से कर सके इस कार्यक्रम में प्रावधिक कार्यकर्ता अधिकारी उमेश रावत ने भी मौजूद थे उन्होंने स्वयं सेविकाओं को नशे से दूर रहने की सलाह दी नशा लेने वाले व्यक्ति के लक्षण के बारे में स्वयं सेविकाओं को बताया जैसे भूख न लगना स्वभाव में अचानक बदलाव आना अनिद्रा के दौर आना श्री रावत ने कहा कि अगर अभिभावक बच्चों पर ध्यान दें तो बच्चों को नशे से दूर रखा जा सकता है। रूम टू रीड की मदद से महावारी के ऊपर अध्यापिका द्वारा सत्र लिया गया,जिसमे मेंसुरेशन को लेकर अवधारणाओं का संशोधन किया गया।अंत में प्रधानाचार्य श्रीमती प्रेमलता बोड़ाई ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया इस...

देहरादून मोहकमपुर में जिला न्यायालय के न्यायाधीशगण तथा कर्मचारीगण के लिये नवीन आवासीय परिसर का शिलान्यास मा० मुख्य अतिथि, माननीय कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश मा० उच्च न्यायालय उत्ताराखण्ड, नैनीताल न्यायमूर्ति श्री मनोज कुमार तिवारी जी द्वारा वर्चुअल माध्यम से किया गया।

Image
माननीय उच्च न्यायालय, उत्तराखण्ड, नैनीताल के अनुमोदन से मोहकमपुर, देहरादून में न्यायिक अधिकारियों हेतु 32 तथा न्यायालय के कर्मचारीगण हेतु 32 आवासीय यूनिट का निर्माण प्रस्तावित है. इस परिसर में पर्यापत पार्किग क्षमता के साथ एक मल्टीपरपज हाल का निर्माण भी प्रस्तावित है। दिनांक 07.01.2024 को देहरादून के मोहकमपुर में जिला न्यायालय के न्यायाधीशगण तथा कर्मचारीगण के लिये नवीन आवासीय परिसर का शिलान्यास मा० मुख्य अतिथि, माननीय कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश मा० उच्च न्यायालय उत्ताराखण्ड, नैनीताल न्यायमूर्ति श्री मनोज कुमार तिवारी जी द्वारा वर्चुअल माध्यम से किया गया। इससे पूर्व जिला न्यायाधीश श्री प्रदीप पंत जी, जिला न्यायालय के अन्य न्यायिक अधिकारीगण तथा कार्यदायी संस्था एन० बी० सी० सी० के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक श्री योगेश शर्मा जी द्वारा भूमि पूजन किया गया। 02 शिलान्यास कार्यक्रम में कार्यदायी संस्था एन० बी० सी० सी० के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक श्री योगेश शर्मा जी ने मा० मुख्य अतिर्थि माननीय कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश, मा० उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड, नैनीताल न्यायमूर्ति श्री मनोज कुमार तिवारी जी एवं अ...

ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स द्वारा व्याख्यान

Image
  आज दिनांक 4 जनवरी 2024 को राजकीय बालिका इंटर कालेज अजबपुर कलां की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के छठे दिन प्राविधिक कार्यकर्ता श्री उमेश्वर रावत द्वारा शिविर में ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत एंटी नारकोटिक्स टास्क  फोर्स   द्वारा एक व्याख्यान विभागीय उप निरीक्षक श्री विनोद  राणा द्वारा स्वयं सेवियों को जागरूक किया गया। इसके तहत श्री राणा जी द्वारा ड्रग्स यूजर के लक्षण, प्रभाव व  व्यक्ति द्वारा किए जाने वाले अपराध, इसके साथ-साथ साइबर सेल की उप निरीक्षक श्रीमती निर्मल भट्ट ने सोशल मीडिया में होने वाले अपराध जैसे ओएलएक्स , इनसे बचाव व प्राविधिक कार्यकर्ता श्री उमेश्वर रावत ने कहा कि इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम वयस्क बच्चों के लिए अति आवश्यक हैं तथा भविष्य में आने वाली पीढियो के लिए भी काफी आवश्यक है ।कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती दीप्ति रावत ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद किया साथ ही उन्होंने आशा व्यक्त की की आप लोग हमारे बच्चों के लिए भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम करवाते रहेंगे।इस कार्यक्रम में सह प्रभारी श्रीमती अंजू कुमेडी व श्रीमती ...

नशे से दूर रहे बच्चे- वरिष्ठ सिविल जज श्री हर्ष यादव जी ने राष्ट्रीय सेवा योजना राजकीय बालिका इंटर कॉलेज लक्खी बाग की छात्राऔ को संबोधित किया

Image
राष्ट्रीय सेवा योजना राजकीय बालिका इंटर कॉलेज लक्खी बाग की छात्राऔ को संबोधित करते वरिष्ठ सिविल जज श्री हर्ष यादव जी  देहरादून 3 जनवरी 2024जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून के तत्वाधान में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज लक्खी बाग में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया प्राविधिक कार्यकर्ता उमेश्वर रावत ने बताया कि इस कार्यशाला के मुख्य अतिथि सचिव विधिक  सेवा प्राधिकरण एवं वरिष्ठ सिविल जज माननीय हर्ष यादव जी थे उन्होंने छात्राओं से संविधान के बारे में विस्तृत चर्चा की तथा केंद्र सरकार राज्य सरकार व स्थानीय सरकार के बारे में विस्तृत जानकारी दी साथ ही अदालतों के बारे में भी बच्चों को बताया इसके अतिरिक्त यादव जी ने नशे से होने वाले  नुकसान से भी छात्रों को रूबरू करवाया यादव जी ने बताया कि जिस तरह बच्चे नशे की गिरफ्त में आते जा रहे हैं व नशे के आदि बनते जा रहे हैं यह हमारे समाज के लिए अत्यंत घातक है उन्होंने ड्रग्स प्रभावित लोगों के लक्षण भी भी बताएं  इससे कैसे दूर रहा जाए इसके बारे में भी छात्राओं का मार्गदर्शन किया इसके साथ ही यादव ज...