नव नियुक्त मुख्य वार्डन, श्री कमल घनशाला जी के स्वागत तथा वार्डनों से परिचय हेतु दिनांक 09.03.2024 को ग्राफिक एरा में सांय 04 बजे आयोजित बैठक में उपस्थित होने के लिये उपनियंत्रक महोदय द्वारा नागरिक सुरक्षा कोर के उत्तर प्रभाग की पोस्ट संख्या 01 से 11 तक कि विशेष संयुक्त बैठक में समस्त वार्डनों को निर्देश दिए गए।
निदेशक, नागरिक सुरक्षा, उत्तराखंड, देहरादून IGश्री केवल खुराना IPS के कुशल नेतृत्व, दिशा-निर्देश एवं नव नियुक्त मुख्य वार्डन नागरिक सुरक्षा श्री कमल कुमार घनशाला , चेयरमैन ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी के मार्गदर्शन में तथा श्री श्यामेन्द्र कुमार साहू, उपनियंत्रक, नागरिक सुरक्षा के पर्यवेक्षण एवं अध्यक्षता में नागरिक सुरक्षा कोर को निर्विघ्न एवं सुचारू रूप से भली भांति संपादित करने तथा आम जन मानस में नागरिक सुरक्षा की छवि बेहतर बनाने हेतु दिनांक 08 मार्च 2024 (शुक्रवार) को नागरिक सुरक्षा कोर के उत्तर प्रभाग की पोस्ट संख्या 01 से 11 तक कि विशेष संयुक्त बैठक स्थान मानसिंह वाला, निकट डी ए वी पी जी कालेज, देहरादून में अपराह्न 03:00 बजे आयोजित की गयी। उक्त बैठक में नागरिक सुरक्षा के कार्यो को निर्विघ्न एवं सुचारू रूप से सफल बनाने एवं समाज मे नागरिक सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने तथा प्राथमिक चिकित्सा, आग से बचाव संबंधी समय समय पर प्रशिक्षण कराए जाने तथा रक्तदान शिविर के सफल आयोजन के लिये वार्डनों द्वारा अपने-अपने सुझाव दिए गए। पोस्टों के अनुसार माहवार स्व...