Posts

नव नियुक्त मुख्य वार्डन, श्री कमल घनशाला जी के स्वागत तथा वार्डनों से परिचय हेतु दिनांक 09.03.2024 को ग्राफिक एरा में सांय 04 बजे आयोजित बैठक में उपस्थित होने के लिये उपनियंत्रक महोदय द्वारा नागरिक सुरक्षा कोर के उत्तर प्रभाग की पोस्ट संख्या 01 से 11 तक कि विशेष संयुक्त बैठक में समस्त वार्डनों को निर्देश दिए गए।

Image
निदेशक, नागरिक सुरक्षा, उत्तराखंड, देहरादून IGश्री केवल खुराना IPS के कुशल नेतृत्व, दिशा-निर्देश एवं नव नियुक्त मुख्य वार्डन नागरिक सुरक्षा श्री कमल कुमार घनशाला , चेयरमैन ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी के  मार्गदर्शन में तथा श्री श्यामेन्द्र कुमार साहू, उपनियंत्रक, नागरिक सुरक्षा के पर्यवेक्षण एवं अध्यक्षता में नागरिक सुरक्षा कोर को निर्विघ्न एवं सुचारू रूप से भली भांति संपादित करने तथा आम जन मानस में नागरिक सुरक्षा की छवि बेहतर बनाने हेतु दिनांक 08  मार्च 2024 (शुक्रवार) को नागरिक सुरक्षा कोर के  उत्तर  प्रभाग की पोस्ट संख्या 01 से 11 तक कि विशेष संयुक्त बैठक स्थान मानसिंह वाला, निकट डी ए वी पी जी कालेज, देहरादून में अपराह्न 03:00 बजे आयोजित की गयी।  उक्त बैठक में  नागरिक सुरक्षा के कार्यो को निर्विघ्न एवं सुचारू रूप से सफल बनाने एवं समाज मे नागरिक सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने तथा प्राथमिक चिकित्सा, आग से बचाव संबंधी समय समय पर प्रशिक्षण कराए जाने तथा रक्तदान शिविर के सफल आयोजन के लिये वार्डनों द्वारा अपने-अपने सुझाव दिए गए।  पोस्टों के अनुसार माहवार स्व...

Happy women Day - One exemplary institution, Shemrock Navchetan school, stands out for being entirely managed by women

Image
आइए इस अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर शिक्षा के क्षेत्र में महिलाओं की उल्लेखनीय उपलब्धियों का जश्न मनाएँ।  एक अनुकरणीय संस्थान, शेमरॉक नवचेतन, प्रबंध निदेशक से लेकर समन्वयकों, शिक्षकों और सहायक कर्मचारियों तक पूरी तरह से महिलाओं द्वारा प्रबंधित किया जाता है। पिछले 11 वर्षों से, उन्होंने बिना किसी पुरुष सहायता के कुशलतापूर्वक स्कूल का संचालन किया है। श्रीमती पूनम पांडे, प्रबंध निदेशक, उन चुनौतियों पर विचार करती हैं जिनका उन्होंने सामना किया है और कैसे उन्होंने लगातार उन पर काबू पाया है, और हर बार मजबूत होकर उभरे हैं।  आइए इन महिलाओं को सम्मानित करते हैं जो शिक्षा में अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए समर्पित हैं।  On this International Women's Day, let's celebrate the remarkable achievements of women in the field of education.  One exemplary institution, Shemrock Navchetan, stands out for being entirely managed by women, from the Managing Director to the coordinators, teachers and support staff. For the past 11years, they have efficiently operated the school without any mal...

Civil Defence के नए Chief Warden बनाए गए डा. कमल घनशाला, Chairman, Graphic Era Group of Educational institutions

Image
 डा. कमल घनशाला Civil Defence के नए Chief Warden बनाए गए उच्च और तकनीकी शिक्षा के बाद चिकित्सा शिक्षा में भी तेजी से नाम कमा रहे Graphic Era Group of Educational institutions के Chairman डा. कमल घनशाला Civil Defence के नए Chief Warden बनाए गए हैं।  Civil Defence देहरादून के Deputy Controller श्यामेन्द्र कुमार साहू ने बताया कि देहरादून की जिलाधिकारी सोनिका के अनुमोदन पर नियुक्ति की गई । Civil Defence के निदेशक और IGP केवल खुराना ने इस संबंध में आज निर्देश जारी किए।  डॉ कमल घनशाला उत्तराखण्ड में दो विश्वविद्यालयों, चार परिसरों और भव्य अस्पताल के साथ ही बच्चों के स्कूल का संचालन करते है।  डॉ कमल घनशाला को शिक्षा के साथ ही समाज सेवा और देश के लिए शहादत देने वाले वीरों के परिवारों तथा खिलाड़ियों की मदद-राज्य में दैवी आपदाओं के समय सबसे पहले राहत पहुँचाने-कोविड काल में 55 हजार से अधिक लोगों को खाद्य सामग्री की मदद कर किसी को भूखा न रहने देने के लिए पहचाना जाता है। तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में उनकी अगुवाई में Graphic Era विवि ने उत्तराखण्ड की अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान ब...

श्री श्यामेन्द्र कुमार साहू, उपनियंत्रक, नागरिक सुरक्षा देहरादून की अध्यक्षता में विशेष बैठक दिनांक 05 मार्च 2024 और दिनांक 06 मार्च 2024 को आयोजित की गयी

Image
निदेशक, नागरिक सुरक्षा, उत्तराखंड, देहरादून IG श्री केवल खुराना IPS के कुशल नेतृत्व,पर्यवेक्षण, दिशा-निर्देश एवं नव नियुक्त मुख्य वार्डन नागरिक सुरक्षा श्री कमल कुमार घनशाला, चेयरमैन ग्राफिक एरा के  मार्गदर्शन में नागरिक सुरक्षा कोर को निर्विघ्न एवं सुचारू रूप से भली भांति संपादित करने तथा आम जन मानस में नागरिक सुरक्षा की छवि बेहतर बनाने हेतु श्री श्यामेन्द्र कुमार साहू, उपनियंत्रक, नागरिक सुरक्षा देहरादून की अध्यक्षता में  दिनांक 05  मार्च 2024 और दिनांक 06  मार्च 2024 को विशेष बैठक आयोजित की गयी दिनांक 05  मार्च 2024 (मंगलवार) को नागरिक सुरक्षा कोर के  दक्षिण प्रभाग के पोस्ट संख्या 09, 10, व 11 की विशेष संयुक्त बैठक पोस्ट वार्डन श्री चरनजीत के निवास स्थान पर देहरादून में सांय 04:00 बजे आयोजित की गयी। बैठक में उक्त पोस्टों के वार्डनों द्वारा सयुंक्त रूप से प्रतिभाग किया गया। उक्त बैठक के दौरान 03 नए व्यक्तियों द्वारा नागरिक सुरक्षा संगठन से जुड़ने के लिये आवेदन पत्र भी दिए गए। उक्त बैठक में उपस्थिति निम्नवत रही:- 1. स0 बलविंदर सिंह, आई सी ओ। 2. श्री चरनज...

रवीन्द्र मोहन काला सचिव उत्तराखंड भा० स्का० एवं गा० को इन्क्वायरी कमीशन के रूप में नियुक्त कर केन्द्रीय मुख्यालय द्वारा भोपाल भेजा गया, वे नागरिक सुरक्षा संगठन देहरादून में आइ० सी० ओ० के पद पर भी है

Image
रवीन्द्र मोहन काला सचिव उत्तराखंड भा० स्का० एवं गा० जो कि नागरिक सुरक्षा संगठन देहरादून में आइ० सी० ओ० के पद पर भी है उन्हें मध्यप्रदेश स्का० गा० मुख्यालय में इन्क्वायरी कमीशन के रूप में नियुक्त कर केन्द्रीय मुख्यालय द्वारा भोपाल भेजा गया है। बताया जाता है कि यह एक बहुत बड़ी इन्क्वायरी है तथा बहुत बड़ा उत्तरदायित्व भी है। नागरिक सुरक्षा संगठन के स्वयं सेवकों के रूप में यह अत्यंत गौरव का विषय है।

बीजेपी ने टिहरी से वर्तमान सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह को, अल्मोड़ा से वर्तमान सांसद अजय टम्टा, और उधमसिंह नगर। प्रथम लिस्ट में बीजेपी ने 195 लोकसभा सीट पर प्रत्याशी घोषित किया नैनीताल के सांसद अजय भट्ट को टिकट

Image
  टिहरी से वर्तमान सांसद माला राज्य लक्ष्मी  शाह  को, अल्मोड़ा से वर्तमान सांसद अजय टम्टा, और उधमसिंह नगर  नैनीताल के सांसद अजय भट्ट को टिकट भारतीय जनता पार्टी ने दिया ।  माला राज्य लक्ष्मी शाह को चौथी बार भाजपा ने टिहरी लोकसभा सीट पर प्रत्याशी बनाया है ।  प्रथम लिस्ट में बीजेपी ने 195  लोकसभा सीट पर प्रत्याशी घोषित किया है गांधीनगर - अमित शाह चांदनी चौक (दिल्ली) - प्रवीण खंडेवाल नॉर्थ ईस्ट दिल्ली - मनोज तिवारी नई दिल्ली - बांसुरी स्वराज दक्षिणी दिल्ली - रामवीर सिंह वेस्ट दिल्ली - कमलजीत सहरावत गुना - ज्योतिरादित्य सिंधिया विदिशा - शिवराज सिंह चौहान भोपाल - आलोक शर्मा खजुरोह - बीडी शर्मा मंडला - फग्गन सिंह बीकानेर - अर्जुन मेघवाल अलवर - भूपेंद्र यादव सीपी जोशी- चित्तौड़गढ़ कोटा- ओम बिरला झालावाड़- दुष्यंत सिंह जोधपुर- गजेंद्र शेखावत लखनऊ - राजनाथ सिंह अमेठी- स्मृति इरानी गौतम बुद्ध नगर - महेश शर्मा रामपुर - घनश्याम लोधी मुजफ्फरनगर - बालियान फतेहपुर सीकरी - राजकुमार चहर आगरा - एसएस बघेल महाराजगंज- पंकज चौधरी डुमरियागंज- जगदंबिका पाल चंदौली- महेंद्रनाथ पा...

उत्तराखंड UP मिजोरम के पूर्व गवर्नर जनाब अजीज कुरेशी साहबका इंतेकाल

Image