Posts

संजय मल्ल प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी पार्टी (गोरखा) और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विनोद चंदोला ने शीर्ष नेतृत्व के हाथो बीजेपी जॉइन किया।

Image
 वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विनोद चंदोला और समाजवादी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष(गोरखा) संजय मल्ल ने शीर्ष नेतृत्व के हाथो बीजेपी जॉइन किया।  उनके साथ समाज के वरिष्ठ नेताओं ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण  प्रदेश कार्यालय मे एक समारोह मे किया ।  भाजपा में आज बड़ी संख्या में कांग्रेस एवं सपा नेताओं एवं विभिन्न सामाजिक वर्गों के लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया। पार्टी प्रदेश मुख्यालय में हुए इस ज्वाइनिंग अभियान में प्रदेश चुनाव प्रबंध समिति के संयोजक एवं राज्यसभा सांसद श्री नरेश बंसल और प्रदेश महामंत्री श्री आदित्य कोठारी ने सभी का स्वागत किया । इस मौके पर नए सदस्यों को फूलमाला एवं पटका पहनाकर उन्होंने पार्टी के विचारों एवं सिद्धांतों से अवगत कराया । इस अवसर पर श्री कोठारी ने कहा, पीएम श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री पुष्कर धामी के नेतृत्व में देश और प्रदेश विकसित होने की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है । हमारा मिशन इस दशक को उत्तराखंड का दशक और देश को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का है । लिहाजा हमारे सबका साथ, सबका विश्वास और सबके प्रयासों को समझते हुए आप सभी यहां आए हैं । अ...

DAV PG COLLEGE मे सिविल डिफ़ेंस के मासिक बैठक का आयोजन

Image
नव नियुक्त मुख्य वार्डन डॉo कमल  घनसाला जी के द्वारा दिए गए  मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देश के बिंदुओं के क्रियान्वयन हेतु  उपनियंत्रक श्यामेंद्र कुमार साहू के पर्यवेक्षण में आज दिनांक 17.03.2024 को उत्तर प्रभाग की पोस्ट संख्या  04, 05, 06, 07 तथा 11 की मासिक बैठक  का आयोजन  स्थान DAV PG COLLEGE, देहरादून में तथा दक्षिण प्रभाग की पोस्ट संख्या 03, 05, 06 तथा 07  की मासिक बैठक स्थान शिव मंदिर निकट भारत ऑक्सिजन, लक्खीबाग, देहरादून में आयोजित की गई।  उक्त बैठक में ग्राफिक एरा हॉस्पिटल में प्रत्येक पोस्टवार  वार्डनों को दिए जाने वाले life support training के क्रियान्वयन तथा 30 से 35  व्यक्तियों को निःशुल्क हेल्थ चेकअप किये जाने  पर उक्त  बैठक में चर्चा की गयी। नागरिक सुरक्षा संगठन उक्त पोस्ट के समस्त वार्डनों को life support training प्राप्त करने के लिये प्रबल इच्छा जताई, उक्त प्रशिक्षण तथा निःशुल्क हेल्थ चेकअप हेतु ग्राफिक एरा हॉस्पिटल से संबंधित वार्डनों को ले जाने हेतु बसें भी उपलब्ध करवाई जाएगी, उक्त प्रशिक्षण आगामी दो-तीन दिवसों क...

शेमरॉक नवचेतन स्कूल, कालिदास मार्ग का वार्षिक उत्सव "स्प्रिंग यूफोरिया" धूमधाम से मनाया

Image
आज शेमरॉक नवचेतन स्कूल, कालिदास मार्ग का वार्षिक उत्सव "स्प्रिंग यूफोरिया" सर्वे ऑफ इंडिया ऑडिटोरियम में बहुत धूमधाम से मनाया गया। स्कूल के नन्हे नन्हे बच्चो ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियाँ दी जिसमे इंग्लिश नाटक "रेड रायडिंग हूड" ने दर्शकों का मन मोह लिया। भारत की  संस्कृति और एकता को अपने प्रस्तुति मे स्कूल के बच्चो ने दिखाया जिसमे  नृत्य नाटक " राम सेतु " , गड़वाली, राजिस्थानी, नेपाली नृत्य विशेष सराहा गया।  स्कूल के एमडी  मिसेज पूनम पांडे ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट में स्कूल के बारे में बताया । शीतल मल्ल ने सब का धन्यवाद दिया। विशेष योगदान  स्कूल के टीचर्स सविंदर् कौर, वेष्णवि, मिनाक्षी, अकांशा, अंकिता, मनिसा, खुशबू, नेहा, रीना, ममता आदि ने किया।

प्रत्येक नागरिक सुरक्षा वार्डनों को दिए जायेगा life support training ग्राफिक एरा हॉस्पिटल में - चीफ वार्डन डॉo कमल घनसाला

Image
नव नियुक्त मुख्य वार्डन डॉo कमल  घनसाला जी के द्वारा दिए गए  मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देश के बिंदुओं के क्रियान्वयन हेतु  उपनियंत्रक श्यामेंद्र कुमार साहू के पर्यवेक्षण में आज दिनांक 14.03.2024 को दक्षिण प्रभाग की पोस्ट संख्या 01 की बैठक का आयोजन स्थान श्री दिनेश चन्देल के निवास स्थान अजबपुर कलां में तथा  08, 09 तथा 10 की बैठक का आयोजन स्थान श्री अरुण कुमार, सैक्टर वार्डन के निवास स्थान पटेलनगर सहारनपुर रोड, देहरादून में  किया गया। उक्त बैठक में ग्राफिक एरा हॉस्पिटल में प्रत्येक पोस्टवार  वार्डनों को दिए जाने वाले life support training के कियान्वयन तथा 30 से 35  व्यक्तियों को निःशुल्क हेल्थ चेकअप किये जाने  पर उक्त  बैठक में चर्चा की गयी। नागरिक सुरक्षा संगठन उक्त पोस्ट के समस्त वार्डनों को life support training प्राप्त करने के लिये प्रबल इच्छा जताई, उक्त प्रशिक्षण तथा निःशुल्क हेल्थ चेकअप हेतु ग्राफिक एरा हॉस्पिटल से संबंधित वार्डनों को ले जाने हेतु बसें भी उपलब्ध करवाई जाएगी, उक्त प्रशिक्षण दो दिवस के अंदर ही प्रारंभ की जाएगी। उक्त प्रशिक्षण...

नव नियुक्त मुख्य वार्डन डॉo कमल घनसाला जी के द्वारा दिए गए मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देश के बिंदुओं के क्रियान्वयन हेतु उपनियंत्रक श्यामेंद्र कुमार साहू के पर्यवेक्षण में आज दिनांक 13.03.2024 को दक्षिण प्रभाग की पोस्ट संख्या 02 की बैठक का आयोजन

Image
नव नियुक्त मुख्य वार्डन डॉo कमल  घनसाला जी के द्वारा दिए गए  मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देश के बिंदुओं के क्रियान्वयन हेतु  उपनियंत्रक श्यामेंद्र कुमार साहू के पर्यवेक्षण में आज दिनांक 13.03.2024 को दक्षिण प्रभाग की पोस्ट संख्या 02 की बैठक का आयोजन श्री विपिन खंडूरी, सैक्टर वार्डन के निवास स्थान चन्द्रनगर देहरादून में  किया गया। उक्त बैठक में ग्राफिक एरा हॉस्पिटल में प्रत्येक पोस्टवार  वार्डनों को दिए जाने वाले life support training के कियान्वयन तथा 30 से 35  व्यक्तियों को निःशुल्क हेल्थ चेकअप किये जाने  पर उक्त  बैठक में चर्चा की गयी। नागरिक सुरक्षा संगठन उक्त पोस्ट के समस्त वार्डनों को life support training प्राप्त करने के लिये प्रबल इच्छा जताई, उक्त प्रशिक्षण तथा निःशुल्क हेल्थ चेकअप हेतु ग्राफिक एरा हॉस्पिटल से संबंधित वार्डनों को ले जाने हेतु बसें भी उपलब्ध करवाई जाएगी, उक्त प्रशिक्षण दो दिवस के अंदर ही प्रारंभ की जाएगी। उक्त प्रशिक्षण एवं हेल्थ चेकअप के लिये उपनियंत्रक तथा उनकी कार्यालय टीम द्वारा निरंतर बैठकें आयोजित की जा रही हैं। उत्तर व दक्...

नव नियुक्त मुख्य वार्डन, श्री कमल घनशाला जी के स्वागत तथा वार्डनों से प्रथम परिचय बैठक , Civil Defence First meeting by Newly Appointed Chief Warden Dr Kamal Gansala, chairman, Grafic Era Hospital n University, Dehradun

Image
  देनिक जागरण 10.3.24 हिंदुस्तान  10.3.24 सहारा 10.3.24