Posts

देहरादून जिला 1 August को भी स्कूल की छुट्टी, खराब मौसम

Image
 

देहरादून जिले में प्रशासन ने स्कूलों की छुट्टी , बारिश का रेड अलर्ट

Image
 बारिश का रेड अलर्ट, प्रशासन ने स्कूलों की छुट्टी  देहरादून डीएम के आदेश के अनुसार, मौसम विभाग ने 31जुलाई को जनपद देहरादून में भारी वर्षा एवं कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / वर्षा के तीव्र से अति तीव्र का रेड अलर्ट जारी किया है। जनपद के कई हिस्सों में जल भराव औऱ भूस्खलन हो सकात है जिससे सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल जाने वाले बच्चों को हो सकती है। इसे देखते हुए 31 जुलाई को 1 से 12वीं तक के स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। देहरादून । मौसम विभाग की भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए दून जिले के स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र 31 जुलाई को बन्द रहेंगे। डीएम ने  आदेश जारी किए।

नागरिक सुरक्षा संगठन पोस्ट 8 नॉर्थ द्वारा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कौलागढ़ देहरादून में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित

Image
     दिनांक 05 जुलाई 2024 को प्रातः 10:30 बजे स्थान राजकीय बालिका इंटर कॉलेज   कौलागढ़ देहरादून में नागरिक सुरक्षा संगठन के पोस्ट संख्या 08 उत्तर प्रभाग के सहयोग से श्री श्यामेंद्र कुमार साहू उप नियंत्रक के पर्यवेक्षण में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें 16 विभिन्न प्रकार की प्रजातियों के पौधों का रोपण किया गया, जिसमें कपूर, सीता अशोक, करंज, सेमल, पुत्रजीवा, पीली गुलमोहर, फाइक्स/स्वामी, रक्त चंदन, कनेर, टिकोमा, अमलतास, ऐरीप्रिंस, पिलखन एवं कचनार आदि पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती शिवानी पेटवाल के साथ समस्त स्टाफ एवं अध्यापिकाएं तथा छात्राएं एवं नागरिक सुरक्षा संगठन पोस्ट संख्या 08 उत्तर प्रभाग के समस्त पदाधिकारी श्री नीरज कुमार उनियाल, डॉ संजीव गुप्ता, श्री राजेंद्र कुमार, श्री नरेंद्र सिंह, श्री उमाशंकर, श्री दीपक कुमार आदि उपस्थित रहे।       समाचार साभार श्री श्यामेन्द्र कुमार साहू, उपनियंत्रक, नागरिक सुरक्षा देहरादून। संपादक  संजय मल्ल  दुर्घटना नियंत्रक अधिकारी,(रिजर्व) नॉ...

DEHRADUN CLUB new managing Committee n yearly programs list

Image
 

Vice Admiral, A G Thapliyal, AVSM(Bar) retd, President, Naval Officer's Association and Cmde Gautam Negi, Secretary, called upon Col U S Thakur, President and it's executive body of Dehradun Ex servicemen League for a courtesy call

Image
 Date: Jun 28 -  Vice Admiral, A G Thapliyal, AVSM(Bar) retd, President, Naval Officer's Association  and Cmde  Gautam Negi, Secretary, called upon Col U S Thakur, President and  it's executive body of  Dehradun Ex servicemen League for a courtesy call and to understand the  functioning of the league. Col U S Thakur , President, DESL, Col B M Thapa, Sr Vice President DESL, welcomed the guests with mementos. The meeting was scheduled in the conference hall of Dehradun Ex servicemen League. Exchange of views were done in a very cordial atmosphere and both the side understood the functioning of the organisations very well. The main aim of both the organisations is  to render flawless and  yeoman services for the welfare of war veterans, war widows, veterans, veer naris and their dependents . Perhaps it is for the first time in the history of both the organisations that they have come on one platform and  decided to venture for this yeoman c...

आहार के नियम भारतीय 12 महीनों अनुसार

 #आहार के नियम भारतीय 12 महीनों अनुसार #चैत्र ( मार्च-अप्रैल) – इस महीने में गुड का सेवन करे क्योकि गुड आपके रक्त संचार और रक्त को शुद्ध करता है एवं कई बीमारियों से भी बचाता है। चैत्र के महीने में नित्य नीम की 4 – 5 कोमल पतियों का उपयोग भी करना चाहिए इससे आप इस महीने के सभी दोषों से बच सकते है। नीम की पतियों को चबाने से शरीर में स्थित दोष शरीर से हटते है। #वैशाख (अप्रैल – मई)- वैशाख महीने में गर्मी की शुरुआत हो जाती है। बेल पत्र का इस्तेमाल इस महीने में अवश्य करना चाहिए जो आपको स्वस्थ रखेगा। वैशाख के महीने में तेल का उपयोग बिल्कुल न करे क्योकि इससे आपका शरीर अस्वस्थ हो सकता है। #ज्येष्ठ (मई-जून) – भारत में इस महीने में सबसे अधिक गर्मी होती है। ज्येष्ठ के महीने में दोपहर में सोना स्वास्थ्य वर्द्धक होता है , ठंडी छाछ , लस्सी, ज्यूस और अधिक से अधिक पानी का सेवन करें। बासी खाना, गरिष्ठ भोजन एवं गर्म चीजो का सेवन न करे। इनके प्रयोग से आपका शरीर रोग ग्रस्त हो सकता है। #अषाढ़ (जून-जुलाई) – आषाढ़ के महीने में आम , पुराने गेंहू, सत्तु , जौ, भात, खीर, ठन्डे पदार्थ , ककड़ी, पलवल, करेला, बथुआ आदि...

ग्राफिक एरा हॉस्पिटल जरूरतमंद व्यक्तियों को 19.6.2024 बुधवार 9.30 बजे निःशुल्क हेल्थ चेकअप के लिए नागरिक सुरक्षा चीफ वार्डन डॉ कमल घनसाला चेयरमैन ग्राफिक एरा हॉस्पिटल एवं यूनिवर्सिटी की घोषणा

Image
दिनांक 19.6.24 देहरादून धुलकोट ग्राफिक एरा हॉस्पिटल।  डॉ कमल घनसाला चेयरमैन ग्राफिक एरा हॉस्पिटल एवं यूनिवर्सिटी ने अनेकों अवसर में आम जनता के लिए लाभकारी और समाज के लिए उत्कृष्ट सेवा का मिसाल कायम किया है।  https://youtu.be/3E-rmSS2-RA आज 19.6.2024 बुधवार 9.30 बजे जरूरतमंद  व्यक्तियों को ग्राफिक एरा हॉस्पिटल में  हेल्थ चेकअप को  निःशुल्क खोलने के साथ महंगे इलाज के ओपीडी को फ्री और अनेकों पैथोलॉजी टेस्ट को भी फ्री या डिस्काउंट रेट पर देने के साथ आम जनता को उपचार में राहत प्रदान करने का प्रयास किया है । कई तरह की सर्जरी भी निशुल्क उपलब्ध कराई गईं है। आमजन को आवाहन किया जाता है कि जरूर इस अवसर का लाभ उठाए।   नागरिक सुरक्षा के वार्डन आम नागरिक को उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने के लिए हमेशा तत्पर रहते है । नागरिक सुरक्षा उपनियंत्रक श्री श्यामेंद्र कुमार साहू के पर्यवेक्षण एवं अध्यक्षता में दिनांक 14.06.2024 को उत्तर प्रभाग की पोस्ट संख्या  08 की मासिक बैठक स्थान- सिरमौर मार्ग , कौलागढ़, देहरादून श्रीमती नन्दनी शर्मा, सैक्टर वार्डन एवं निवर्तमान पार्षद ...