Posts

फिजिक्स वाला ने जेईई, एनईईटी उम्मीदवारों के लिए 250 करोड़ की स्कॉलरशिप की घोषणा की Physics Wallah (PW) Launches INR 250 Crores Scholarship Fund for JEE/NEET Aspirants via PW NSAT 2024

Image
देहरादून। फिजिक्स वाला, भारत की अग्रणी शिक्षा कंपनी, एनएसएटी (राष्ट्रीय स्कॉलरशिप सामान्य प्रवेश परीक्षा) 2024 के तीसरे संस्करण के शुभारंभ के साथ शिक्षा की पहुंच को महत्वपूर्ण रूप से बदलने जा रही है। पीडब्लू एनएसएटी सबसे बड़ा स्कॉलरशिप परीक्षा है। इस पहल का उद्देश्य एनईईटी-यू जी और आईआईटी-जेईई परीक्षाओं में स्कॉलरशिप हासिल करने की इच्छा रखने वाले छात्रों को श्रेष्ठ शिक्षा और विशेषज्ञ मार्गदर्शन प्रदान करना है, भले ही उनकी आर्थिक स्थिति कैसी भी हो। एनएसएटी 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन अब खुल गया है, जिसमें देशभर के छात्रों को इन प्रतिष्ठित परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने का मौका दिया गया है। परीक्षा 1 से 15 अक्टूबर तक ऑनलाइन और 6 और 13 अक्टूबर को ऑफलाइन-2024 में चयनित केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों विकल्प उपलब्ध हैं, जो सभी छात्रों के लिए सुलभ हैं। यह कार्यक्रम कक्षा 7 से 12 तक के छात्रों के लिए खुला है, जिसमें पीसीएम, पीसीबी समूह शामिल हैं, जिससे यह व्यापक रूप से समावेशी है। महत्वपूर्ण रूप से, परीक्षा रजिस्ट्रेशन निशुल्क है। परिणाम नवंबर 2024 में घोषित किए जाएंगे। इन पर...

student से iphone छीना गया Sanjay Mall ICO(R) Civil Defence द्वारा पुलिस चौकी salawala के मदद से वापस दिलवाया

Image
Student से motercycle सवार चोरो ने ipone छिना गया। घटना राजपुर रोड सालावाला स्थित पोलेकिड्स और जशवंत मॉडर्न स्कूल के पास की है। स्टूडेंट आकाश मे पडाई कर रहा है और सालावाला मे रहता था। संजय मल्ल घटना नियंत्रक अधिकारी (R) civil Defence , Home dept के संज्ञान मे घटना आने के बाद तुरंत स्टूडेंट को अपने motercycle से सालावाला पुलिस चौकी ले जाया गया। Police station से तुरंत रिपोर्ट लिखते हुए अलर्ट जारी किया गया। चीता पुलिस बीट के अरविंद और मनोज तुरंत घटना स्थल की ओर निरीक्षण करने निकल जाते है। फलस्वरूप चोरो ने  शायद पुलिस की पत्परता से डर के कारण iphone सालावाला मंदीर के पास मे फेक दिया । Iphone टूट गया लेकिन चल रहा था जिसे जब्त कर उसके मालिक स्टूडेंट को लौटा दिया गया।  https://youtu.be/lFsDQQ4Zui8

शिवानी कौशिक गुप्ता की अध्यक्षता में सर्व महिला शक्ति समिति ने देहरादून जिला कारागार में महिला बंदियों के साथ तीज का त्यौहार मनाया

Image
  देहरादून। सर्व महिला शक्ति समिति की ओर से आज देहरादून जिला कारागार में महिला बंदियों के साथ तीज का त्यौहार मनाया गया इस मौके पर सर्व महिला शक्ति समिति की अध्यक्ष शिवानी कौशिक गुप्ता की अध्यक्षता में मधु गुप्ता, प्रिया गुलाटी, सुमन रानी, बसंती मल्ल आदि ने महिला बंदियों को मेकअप का सामान जिसमें चूड़ियां काजल बिंदी नेल पॉलिश शादी सम्मिलित थे इस मौके पर महिला बंधिया ने अपनी अपनी नृत्य एवं गायन प्रस्तुतियां भी दी। इस मौके पर सर्व महिला शक्ति समिति की अध्यक्ष शिवानी कौशिक गुप्ता ने कहा कि तीज महिलाओं का त्यौहार है और इसमें साज सिंगर का सामान देना बहुत शुभ माना जाता है इसी को मध्य नजर रखते हुए महिला बंदियों को साथ सज्जा का सामान उपहार स्वरूप भेंट किया गया। इस मौके पर जेल सुप्रिटेंडेंट पवन कोठारी का भी पूर्ण सहयोग रहा। उन्होंने समिति के कार्य की बहुत सराहना की।

देहरादून जिला 1 August को भी स्कूल की छुट्टी, खराब मौसम

Image
 

देहरादून जिले में प्रशासन ने स्कूलों की छुट्टी , बारिश का रेड अलर्ट

Image
 बारिश का रेड अलर्ट, प्रशासन ने स्कूलों की छुट्टी  देहरादून डीएम के आदेश के अनुसार, मौसम विभाग ने 31जुलाई को जनपद देहरादून में भारी वर्षा एवं कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / वर्षा के तीव्र से अति तीव्र का रेड अलर्ट जारी किया है। जनपद के कई हिस्सों में जल भराव औऱ भूस्खलन हो सकात है जिससे सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल जाने वाले बच्चों को हो सकती है। इसे देखते हुए 31 जुलाई को 1 से 12वीं तक के स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। देहरादून । मौसम विभाग की भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए दून जिले के स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र 31 जुलाई को बन्द रहेंगे। डीएम ने  आदेश जारी किए।

नागरिक सुरक्षा संगठन पोस्ट 8 नॉर्थ द्वारा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कौलागढ़ देहरादून में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित

Image
     दिनांक 05 जुलाई 2024 को प्रातः 10:30 बजे स्थान राजकीय बालिका इंटर कॉलेज   कौलागढ़ देहरादून में नागरिक सुरक्षा संगठन के पोस्ट संख्या 08 उत्तर प्रभाग के सहयोग से श्री श्यामेंद्र कुमार साहू उप नियंत्रक के पर्यवेक्षण में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें 16 विभिन्न प्रकार की प्रजातियों के पौधों का रोपण किया गया, जिसमें कपूर, सीता अशोक, करंज, सेमल, पुत्रजीवा, पीली गुलमोहर, फाइक्स/स्वामी, रक्त चंदन, कनेर, टिकोमा, अमलतास, ऐरीप्रिंस, पिलखन एवं कचनार आदि पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती शिवानी पेटवाल के साथ समस्त स्टाफ एवं अध्यापिकाएं तथा छात्राएं एवं नागरिक सुरक्षा संगठन पोस्ट संख्या 08 उत्तर प्रभाग के समस्त पदाधिकारी श्री नीरज कुमार उनियाल, डॉ संजीव गुप्ता, श्री राजेंद्र कुमार, श्री नरेंद्र सिंह, श्री उमाशंकर, श्री दीपक कुमार आदि उपस्थित रहे।       समाचार साभार श्री श्यामेन्द्र कुमार साहू, उपनियंत्रक, नागरिक सुरक्षा देहरादून। संपादक  संजय मल्ल  दुर्घटना नियंत्रक अधिकारी,(रिजर्व) नॉ...

DEHRADUN CLUB new managing Committee n yearly programs list

Image