Posts

डीएलएफ फाउंडेशन का महिला सशक्तिकरण के लिए मशरूम खेती में सहयोग: आर्थिक स्वतंत्रता और सतत आजीविका की दिशा में एक कदम

Image
  तारीख: 25 फरवरी 2025 स्थान: अग्यरना गांव, जौनपुर ब्लॉक, टिहरी गढ़वाल जिला, उत्तराखंड महिला सशक्तिकरण के लिए मशरूम खेती: आर्थिक स्वतंत्रता और सतत आजीविका की दिशा में एक कदम डीएलएफ फाउंडेशन को उसके सामाजिक कार्यों के लिए लंबे समय से पहचाना गया है, खासकर गरीब और हाशिए पर रहने वाले समुदायों का समर्थन करने के लिए। सामाजिक कल्याण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को जारी रखते हुए, फाउंडेशन ने एक प्रभावशाली पहल शुरू की है, जिसका उद्देश्य उत्तराखंड के जौनपुर ब्लॉक स्थित अग्यरना, डिगोन और कंपटी गांवों की लगभग 100 महिलाओं को सशक्त बनाना है। यह परियोजना मशरूम खेती पर केंद्रित है, जो इन महिलाओं के लिए आर्थिक स्वतंत्रता और उज्जवल भविष्य की ओर एक मार्ग प्रदान करती है। पत्रकार श्री वीरेंद्र वर्मा की पहल पर, मिशन पहाड़ के साथ, डीएलएफ फाउंडेशन के जीएम कर्नल ए.के. थापा द्वारा इस पहल की सराहना की गई। महिलाओं से मुलाकात और उनकी रुचि, कौशल और संसाधनों को ध्यान में रखते हुए, मशरूम खेती के लिए एक व्यापक योजना विकसित की गई। कर्नल ए.के. थापा ने महिलाओं की आकांक्षाओं को स्वीकारते हुए उनकी कोशिशों में पूरी मदद का ...

नागरिक सुरक्षा के पुर्व महानिदेशक वरिष्ठ आईपीएस आईजी केवल खुराना का निधन से प्रदेश में शोक की लहर

Image
 उत्तराखंड में  सीनियर 2005 बैच आईपीएस आईजी ट्रेनिंग व पूर्व महानिदेशक नागरिक सुरक्षा केवल खुराना का निधन हो गया है। वह पिछले काफी समय से कैंसर से जूझ रहे थे। दिल्ली के एक मैक्स हॉस्पिटल में उनका उपचार चल रहा था जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन से पुलिस महकमे के साथ प्रदेश को बड़ी क्षति हुई है , प्रदेश में  शोक की लहर है। उनके निधन पर  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, डीजीपी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ प्रदेशवासियों ने शोक जताया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज किशनपुर, देहरादून स्थित पुलिस ऑफिसर्स कॉलोनी में पुलिस महानिरीक्षक केवल खुराना के पार्थिव शरीर को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने शोकाकुल परिवारजनो से मिलकर अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्ति की।  हरिद्वार देहरादून जैसे बड़े जिलों की कमान संभालने के साथ अपराध को नियंत्रण में  विशेष भूमिका निभाया , साथ ही निदेशक ट्रैफिक रहते यातायात व्यवस्था को सुधारा ।  वे महानिदेशक नागरिक सुरक्षा व होमगार्ड भी रहे। इस दौरान उन्होंने कई सुधारात्मक निर्णय लिए जिनको लेकर उनको हमेशा ना...

Letter of Apology from the Vice-Chancellor, KIIT -DU.

Image
 Letter of Apology from the Vice-Chancellor, KIIT -DU.

Nepali students of Kiit university peacefully protesting death of their fellow Nepali girl student and support from all

Image
This latest vedio post  shows how Nepali students were beaten by Kiit guards n management goons as they were peacefully protesting death of their fellow Nepali girl student  https://www.facebook.com/share/v/1627wqbhL2/ #JusticeForPrakriti   This vedio shows how they pass humaliating comment on Nepal https://www.facebook.com/share/v/15ArucFBb4/ ओडिसामा कलेज भित्रै प्रकृति (नेपाली नागरिक) को मृत्यु हुन्छ। इन्डियन नागरिक केटाले harassment गरेर त्यस्तो भएकोले छानबिन माग गर्दै त्यहाँ रहेका नेपाली बिध्यर्थिहरु अघि सर्छन। कलेज प्रशासनले सबै नेपाली बिध्यर्थिलाई निष्कासन गर्छ र बाटोमा छोडिदिन्छ।  यो भिडियो त्यहाको स्थानीय टेलिभिजनले प्रशारण गरेको क्लिप हो। कलेज प्रशासनले प्रयोग गरेको भाषा र तरिका हेर्नुस अनि नेपाल सरकारले लेखेको बिज्ञप्ति। बाँकी आफै बुझ्नुस 🙏🏻 Lallantop the famous youtuber also show full case https://youtu.be/KLYIBwi4zuo?si=jpvhMBo7SHkHA-yk This is showing in Nepal Gulf TV also https://www.facebook.com/share/v/1FRfopMp4Y/ Showing in ABP also Nepali Stu...

अनिल थापा जी भारतीय गोरखा परिसंघ का राष्ट्रीए उपाध्यक्ष और जोन 4 का अध्यक्ष मनोनीत

Image
 अनिल थापा जी भारतीय गोरखा परिसंघ का राष्ट्रीए उपाध्यक्ष और जोन 4 का अध्यक्ष मनोनीत किया गया हैं सूचना - विगत २-फरवरी २०२५, को डीबू असम में राष्ट्रीय कमेटी द्वारा उ०प्र०शाखा के प्रदेश अध्यक्ष श्री अनिल थापा जी को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष एवम् जोन-४ के अध्यक्ष मनोनित किया गया है। जिसके लिए केन्द्रीय कमेटी का आभार प्रकट करते हैं।और श्री अनिल थापा जी को शुभकामना के साथ बधाई देते हैं। शेर बहादुर राना  प्रदेश कोषाध्यक्ष एवम् सूचना प्रसारण (अतिरिक्त प्रभार) भारतीय गोर्खा परिसंघ उ०प्र० आदरणीय अध्यक्ष श्री अनिल थापा जी का पदोन्नति हो कर राष्टीय उपाध्यक्ष एवं जोन 4 के अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलना एक इत्तेफाक न होकर उनकी कार्य करने की कुशलता उनकी सहनशीलता और सब को साथ लेकर स्थिति लेवल स्तर के अनुसार सब की इज्जत और सम्मान का ध्यान रखते हुए एक नेतृत्व में होने वाले गुणों से ओतप्रोत भी है उनकी यह जिम्मेदारी पूर्वक कार्य करने का शैली को देखते हुए निर्णयक मंडल ने उनको यह जिम्मेदारी सौंपी है आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास का साथ आदरणीय थापा जी संपूर्ण गोरखा समाज के ज़ितने भी छोटे छोटे स...

भारत स्काउट एंड गाइड ने उत्तराखंड में आपदा प्रबंधन की मॉक ड्रिल में जनपदों में सहयोग के अतिरिक्त प्रदेश मुख्यालय में कम्युनिकेशन स्टेशन स्थापित करने का प्रतीकात्मक प्रदर्शन किया

Image
 भारत स्काउट एंड गाइड ने उत्तराखंड में आपदा प्रबंधन की मॉक ड्रिल में जनपदों में सहयोग के अतिरिक्त प्रदेश मुख्यालय में कम्युनिकेशन स्टेशन स्थापित करने का प्रतीकात्मक प्रदर्शन  किया है। देहरादून में आपदा कंट्रोल हम क्लब के माध्यम से सहयोग दिया । इसके अलावा, भारत स्काउट एंड गाइड के लाइसेंस धारकों ने अलग-अलग 6 स्थानो पर हम रेडियो के माध्यम से प्रदर्शन किया। देहरादून में कालसी जैसे शैडो एरिया होने के कारण ऐसे स्थानों के लिए या सुविधा अत्यंत लाभदायक है । आपातकालीन समय में जब अन्य संचार सेवाएं ठप हो जाती हैं या कम पड़ती हैं तो ऐसे में हैम रेडियो बहुत ही लाभदायक होता है,। ऐसे स्थान जहां कम्युनिकेशन नहीं हो सकता शेड वाले जोन होते हैं वहां पर इनका बड़ा लाभ होता है। प्रत्येक लाइसेंस धारक ने कम्युनिकेशन के लिए सफल परीक्षण किया। यह कम्युनिकेशन सेंटर देहरादून में तीन स्थानों पर तथा रुद्रप्रयाग एवं चमोली में एक-एक स्थान पर कार्य कर रहे थे। हालांकि, अन्य विभागों के वायरलेस सुचारू रूप से कार्य करते हैं किंतु आपात स्थिति में कम्युनिकेशन में अधिक कंजंक्शन पाया जाता है.। उत्तरकाशी, चमोली और पौड़ी...

नागरिक सुरक्षा संगठन के वार्डनों ने भी प्रतिभाग किया उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा प्रदेश में बढ़ रही वनाग्नि की घटनाओं को रोकने के लिए आयोजित मॉक ड्रिल में , सीएम धामी भी जुड़े वर्चुअल माध्यम से

Image
उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा प्रदेश में बढ़ रही वनाग्नि की घटनाओं को रोकने के लिए मॉक ड्रिल का किया गया आयोजन, सीएम धामी भी जुड़े वर्चुअल माध्यम से प्रदेश में बढ़ रही वनाग्नि की घटनाओं को रोकने एवं नियंत्रित करने के लिए विभिन्न जनपदों में उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा सामुदायिक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया जिसमे Civil Defence NDRF SDRF Forest Dept Fire Police Redcross आदि ने भाग लिया। इस मॉक ड्रिल में सीएम धामी वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे। यह मॉक ड्रिल वनाग्नि की घटनाओं पर त्वरित प्रतिक्रिया और प्रभावी नियंत्रण के लिए एक अहम कदम है। प्रदेश में वनाग्नि की घटनाओं को रोकने के लिए सभी लोगों की सहभागिता जरूरी है। जीपीएस सेटेलाइट के माध्यम से भी वनाग्नि की दृष्टि से बेहद संवेदनशील स्थानो की निगरानी करने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। सीएम धामी ने प्रदेश की जनता से अपील की कि वनाअग्नि की घटनाओं को रोकने के लिए शासन प्रशासन का सहयोग करें और समय पर संबंधित सूचनाओं को विभाग के साथ साझा करें। आज दिनांक 13 फरवरी 2025 को प्रातः 8:30 बजे स्थान ओखला गांव, रायपु...